डीसी दफ्तर के बाहर यूटी कर्मियों व पेंशनरों ने निकाली रैली

Rally Removed By UT Personnel And Pensioners Outside DC Office

8-9 जनवरी को देशव्यापी हड़ताल करने का दिया न्योता

फरीदकोट (सच कहूँ न्यूज)। पंजाब एंड यूटी मुलाजिम व पेंशनर संघर्ष कमेटी के आहवान पर वीरवार को डिप्टी कमिश्नर दफ्तर (Rally Removed By UT Personnel And Pensioners Outside DC Office) के समक्ष मुलाजिम जत्थेबंदियों ने केंद्र की मोदी सरकार और पंजाब की कैप्टन सरकार खिलाफ रोष रैली की गई। रैली दौरान वक्ताओं ने केंद्र और राज्य सरकार पर बड़े व विदेशी पूंजीपति घरानों को लाभ देने और मुलाजिम मजदूर विरोधी नीतियां अपनाने की सख्त शब्दों में निंदा करते हुए 8-9 जनवरी को देशव्यापी हड़ताल को सफल बनाने का न्योता दिया। शहर में रोष मार्च करके भाई घन्हैया चौक में पंजाब सरकार की अर्थी फूंकी गई।

वेतन में अध्यापकों को नियमित करने की मांग

रैली में मिनिस्टरियल स्टाफ के जिला प्रधान अमरीक सिंह संधू, कानूगो राजिंदर सिंह सरां,अध्यापक नेता (Rally Removed By UT Personnel And Pensioners Outside DC Office) प्रेम चावला, पससफ नेता प्रदीप सिंह बराड़, सुखदेव राज, जतिन्दर कुमार, पेंशनर नेता अशोक कौशल, कुलवंत सिंह चानी, मंडी बोर्ड के नेता वीरइन्दरजीत सिंह पुरी, दर्जा चार मुलाजिम नेता नछत्तर सिंह भाणा, जगजीत सिंह मचाकी, रमेश ढैपयी, बिजली मुलाजिम नेता हरपाल सिंह मचाकी, हरप्रीत सिंह, किरन प्रकाश मेहता, हरचरन सिंह संधू, मलकीत सिंह संधू, बलवीर सिंह ने संबोधित करते हुए पंजाब सरकार से मांग की गई कि सभी कच्चे अध्यापकों और मुलाजिमों को पूरे वेतन स्केल में रेगुलर किया जाए, पिछले काफी समय से खजाने पर लगी पाबंदी खत्म करके मुलाजिमों और पेंशनरों के बिल पास किए गए, मुलाजिमों और पेंशनरों के लिए जनवरी 2017 से डीए की बकाया पड़ीं चार किश्तं तुरंत देने के अलावा अन्य मांगें की गई।

पंजाब की कांग्रेस सरकार पर पिछले अकाली भाजपा सरकार के नक्शेकदम पर चलने के आरोप लगाए गए। नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि मुलाजिमों और पेशनरों की जायज मांगों का तुरंत निपटारा न किया गया तो आने वाले समय में होने वाले लोक सभा चुनाव में पंजाब की सत्ताधारी पार्टी को खामियाजा भुगतना पड़ेगा। इस मौके पर मुलाजिम नेता अमरजीत सिंह वालिया, जगतार सिंह विरदी,गगन पाहवा,रमेश कुमार, सुखचरन सिंह, सुरिन्दर मचाकी, बिक्कर सिंह पटवार यूनियन, अमी चंद, सतपाल मेडिकल कालेज, सूबा सिंह रामेआना, गुरमीत सिंह हरी नौ, शिन्दरपाल सिंह ढिल्लों, गुरिन्दर सिंह मनी, बलविन्दर शर्मा आदि भी हाजिर हुए।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें