कोरोना के प्रति ऐहतियाती उपायों के बारे में सार्वजनिक जागरुता बढ़ाए: गहलोत

Ashok Gehlot
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

जयपुर (एजेंसी)। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में कोरोना वायरस से बचने एवं मुकाबला करने के लिए ऐहतियाती उपायों के बारे में सार्वजनिक जागरूकता बढ़ाने, स्वास्थ्य सेवाओं की निगरानी, दवाओं की उपलब्धता और लक्षण के साथ ईलाज सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। गहलोत (Ashok Gehlot) ने कोरोना वायरस को लेकर आज यहां कलेक्टरों के साथ की वीडियो कांफ्रेंस में यह निर्देश दिए।

उन्होंने केन्द्र सरकार की गाइडलाइंस के अनुसार काम करने, जनता में जागरूकता फैलाने के साथ संदिग्धों की तेजी से जांच करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर लोग जागरुक हो रहे हैं और राजस्थान में कोरोना को हरा दिया जाएगा। उन्होंने कोरोना से बचने के लिए बरते जाने वाले ऐहतियाती उपायों के प्रचार-प्रसार पर जोर देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि उपखण्ड अधिकारी, विकास अधिकारी एवं सरपंच के जरिए ग्रामीणों तक जागरूकता पहुंचाए। मेलों से दूरी रखने के लिए भी जागरूक करे। इस अवसर पर चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा, मुख्य सचिव डी बी गुप्ता तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।