पुतिन और बाइडेन ने फोन पर की बात, रूस के सुरक्षा प्रस्तावों पर चर्चा

Biden Putin

मॉस्को (एजेंसी)। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के बीच साल के अंत में टेलीफोन पर बातचीत हुई और इस दौरान दोनों ने रूस के हालिया सुरक्षा प्रस्तावों पर चर्चा की। एक बयान में कहा गया, ”दोनों नेताओं ने 7 दिसंबर को अपने पिछले परामर्श के दौरान हुए समझौतों पर चर्चा की, जिसमें रूस की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से कानूनी गारंटी के प्रावधान पर बातचीत शुरू करने का निर्णय भी शामिल है।” इस दौरान पुतिन ने रूस और अमेरिका के बीच सुरक्षा समझौता और रूस और उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) के सदस्य देशों के बीच समझौते के पीछे छिपे उद्देश्यों पर बात की।

अमेरिका यूक्रेन में आक्रामक हथियारों को तैनात नहीं करेगा

पुतिन और बाइडेन गंभीर और सार्थक बातचीत के महत्व पर सहमत हुए और पुष्टि की कि रूस और अमेरिका के बीच आगामी सुरक्षा वार्ता तीन प्रारूपों में की जाएगी। इस बातचीत का पहला दौर 9-10 जनवरी को जिनेवा में होगा। दूसरे दौर का आयोजन 12 जनवरी को ब्रुसेल्स में होगा और 13 जनवरी को यूरोप में तीसरे दौर की बातचीत होगी। बाइडेन ने कहा है कि रूस और अमेरिका मिलकर यूरोप सहित पूरी दुनिया में स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि अमेरिका यूक्रेन में आक्रामक हथियारों को तैनात नहीं करेगा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।