पुजारा ने कहा, रनों के लिए सिर्फ कप्तान विराट पर निर्भर नहीं

Pujara Said, Not Only Depends On Captain Virat For Runs

‘हमारे प्रत्येक बल्लेबाज़ की कोशिश केवल मैदान पर आकर टीम के लिए रन बनाना होती है: पुजारा

एडिलेड (एजेंसी)।

भारतीय टीम इस समय अपने कप्तान और दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज़ विराट कोहली पर बहुत (Pujara Said, Not Only Depends On Captain Virat For Runs) हद तक निर्भर है लेकिन टीम के एक अन्य अनुभवी बल्लेबाज़ चेतेश्वर पुजारा का मानना है कि भारत सिर्फ एक बल्लेबाज़ पर निर्भर नहीं है। आस्ट्रेलिया के खिलाफ छह दिसंबर से एडिलेड ओवल में शुरु होने जा रहे पहले टेस्ट से पूर्व श्रीमान भरोसेमंद पुजारा से सोमवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में जब यह पूछा गया कि क्या भारतीय बल्लेबाजी कप्तान विराट पर निर्भर है तो उन्होंने कहा, ‘हम सभी टीम की तरह खेलते हैं और एक इकाई की तरह बल्लेबाजी करते हैं, इससे ज्यादा या कम दबाव नहीं होता हम केवल अच्छा करना चाहते हैं, हमारे सभी बल्लेबाज़ अनुभवी हैं और उन्हें अपनी क्षमता पर भरोसा है।

उन्होंने कहा, ‘हमारे प्रत्येक बल्लेबाज़ की कोशिश केवल मैदान पर आकर टीम के लिए रन बनाना होती है और वह अपने काम को अच्छी तरह करते हैं। ऐसे में बल्लेबाजी इकाई पर कोई दबाव नहीं पड़ता है। हम रनों के लिए कभी किसी एक खिलाड़ी पर बिल्कुल आश्रित नहीं हैं। विराट दुनिया के नंबर एक टेस्ट बल्लेबाज़ हैं और कई बार देखा गया है कि टीम रनों के लिए केवल अपने कप्तान पर निर्भर रहती है। पुजारा ने साथ ही कहा, ‘हमारे पास वर्तमान में सर्वश्रेष्ठ तेज़ गेंदबाजी आक्रमण है और हमें उन पर भरोसा है। मुझे लगता है कि इंडियन प्रीमियर लीग ने भी हमारे लिए अच्छे तेज़ गेंदबाज़ पैदा किए हैं जिससे अब भारतीय टीम को भी फायदा हो रहा है। हमारे पास अच्छी बेंच स्ट्रेंथ भी है इसलिए किसी के चोटिल होने से हमारे खेल पर असर नहीं होगा।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो।