प्रोजेक्ट आपूर्ति कर रहा है खाने योग्य कटलरी का उत्पादन

Project Aapurti
प्रोजेक्ट आपूर्ति कर रहा है खाने योग्य कटलरी का उत्पादन

दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। Project Aapurti: अपनी शुरुआत के साथ ही प्रोजेक्ट आपूर्ति एक भविष्योन्मुखी मिशन के साथ आशाजनक सामाजिक उद्यम के रूप में उभर कर सामने आया है। इसका मुख्य उद्देश्य खाद्य कटलरी के इन्नोवेटिव और 100% बायोडिग्रेडेबल विकल्प को पेश करके प्लास्टिक कचरे की व्यापक समस्या से निपटना है, यह बात प्रोजेक्ट आपूर्ति के प्रतिनिधि ने सच कहूं संवाददाता से बातचीत के दौरान कही।

प्रतिनिधि ने आगे कहा कि इस परियोजना का अन्य उद्देश्य प्रदूषण के प्रतिकूल प्रभावों का सामना करते हुए जीवों और मनुष्यों के स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव डलने से रोकना भी है। अपने मूल स्वरूप में, प्रोजेक्ट आपूर्ति कटलरी की पारंपरिक धारणा में क्रांतिकारी बदलाव लाने और अधिक टिकाऊ एवं आशाजनक भविष्य की शुरुआत करने का एक प्रयास है। यह प्रोजेक्ट एक पर्यावरण-अनुकूल विकल्प के रूप में हमारे सामने आया है जो न केवल अपने प्राथमिक लक्ष्य को पूरा करता है बल्कि पर्यावरणीय बोझ को भी कम करता है और सभी जीवित प्राणियों के कल्याण की रक्षा करता है, व साथ ‘गिल्ट-फ्री’ भोजन का अनुभव प्रदान करना है। कुल मिलाकर कहें तो यह प्रोजेक्ट इन्नोवेशन और सामाजिक जिम्मेदारी का प्रतीक है।

Project Aapurti

सस्टेनिबलिटी और स्वाद के प्रति इस प्रोजेक्ट के अभिनव दृष्टिकोण ने इंडस्ट्री में उल्लेखनीय प्रशंसा हासिल की है जो इसे पर्यावरण-अनुकूल कटलरी उद्योग में आगे लाकर खड़ा करती है। सच कहूं संवाददाता से बातचीत के दौरान प्रोजेक्ट आपूर्ति के पदाधिकारियों ने आगे कहा कि ENACTUS एमएलएनसी ने अपनी स्थापना के बाद से महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की हैं और मील के पत्थर स्थापित किए हैं। इसने सकारात्मक पर्यावरणीय परिवर्तन लाते हुए अपने अधिकांश उद्देश्यों को भी पूरा किया है। यह परियोजना निश्चित रूप से एनेक्टस एमएलएनसी की गौरवशाली उपलब्धियों को आगे बढ़ाएगी।

यह भी पढ़ें:– बिट्स पिलानी में Oasis 2023 फेस्ट का आगाज़