प्रो बैडमिंटन लीग : टूर्नामेंट में पहली बार नौ टीमों के बीच होगी भिड़ंत

Pro Badminton League Tournament First Nine Teams Tournament

22 दिसंबर से होंगे मैच, 13 जनवरी तक चलेगा टूर्नामेंट

नई दिल्ली। प्रीमियर बैडमिंटन लीग के सीजन-4 के मुकाबले शनिवार से शुरू हो रहे हैं। टूर्नामेंट में पहली बार नौ (Pro Badminton League Tournament First Nine Teams Tournament) टीमें शामिल हो रही हैं। वर्ल्ड नंबर-4 स्पेन की कैरोलिना मारिन सीजन-3 में एक भी मुकाबला नहीं हारी थीं। पुणे 7 एसेस में शामिल मारिन की पहली भिड़ंत हैदराबाद हंटर्स में शामिल और वर्ल्ड नंबर-6 भारत की पीवी सिंधु से होगी। सिंधु ने रविवार को वर्ल्ड टूर फाइनल्स का खिताब जीता है। 13 जनवरी तक चलने वाले टूर्नामेंट में कुल 6 करोड़ रुपए की प्राइज मनी दी जाएगी।

सिंधु-मारिन के बीच जीत-हार का रिकॉर्ड 6-7: सिंधु और ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट मारिन के बीच इंटरनेशनल टूर्नामेंट के रिकॉर्ड की बात की जाए तो दोनों के बीच अब तक 13 मुकाबले खेले गए हैं। छह बार सिंधु जबकि सात बार मारिन जीती हैं। दोनों के बीच इस साल अगस्त में हुआ पिछला मैच मारिन ने जीता था।

साइना शादी के बाद पहली बार खेलेंगी

इन दोनों के अलावा साइना नेहवाल, किदांबी श्रीकांत और एचएस प्रणय (Pro Badminton League Tournament First Nine Teams Tournament) पर भी निगाहें होंगी। इसके अलावा चीन, ताइवान, थाईलैंड के 3-3, हांगकांग, मलेशिया, रूस, वियतनाम के 2-2 जबकि स्कॉटलैंड, स्पेन, फ्रांस, अमेरिका और नीदरलैंड के 1-1 खिलाड़ी हैं। हमारे हर खिलाड़ी की औसत कीमत 15 लाख, दक्षिण कोरिया नंबर-1 पर 90 में से सबसे ज्यादा 43 खिलाड़ी भारत के हैं। इन पर कुल 648 लाख रुपए खर्च हुए हैं। यानी हर खिलाड़ी को औसतन 15 लाख रुपए मिले। वहीं, अगर दक्षिण कोरिया के 10 खिलाड़ियों को 542 लाख मिले। यानी हर खिलाड़ी को लगभग 54 लाख रुपए। इस बैडमिंटन लीग की विजेता टीम को तीन करोड़ मिलेंगे। रनरअप को 1.5 करोड़, जबकि तीसरे व चौथे स्थान पर रहने वाली टीम को 75-75 लाख रुपए मिलेंगे। टूर्नामेंट में पहली बार नौ टीमों के खिलाड़ी खेलेंगे। ये टीमें दिल्ली डैशर्स, अहमदाबाद स्मैश मास्टर्स, अवध वॉरियर्स, बेंगलुरू रैप्टर्स, मुंबई रॉकेट्स, हैदराबाद हंटर्स, चेन्नई स्मैशर्स, नॉर्थ ईस्टर्न, पुणे 7 एसेस हैं।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो।