कोविंद आज दोनों सदनों को करेंगे संबोधित

Ramnath Kovind

मोदी ने सभी सांसदों को रात्रिभोज के लिए आमंत्रित किया

नई दिल्ली (sach kahoon) राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद गुरुवार को संसद के सेंट्रल हॉल में लोकसभा और राज्यसभा के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दोनों सदनों के सांसदों को बैठक के साथ रात्रिभोज के लिए आमंत्रित किया है। यह भोज अशोका होटल में होगा।

राष्ट्रपति अपने संबोधन में सरकार की भावी योजनाओं और एजेंडे को देश के सामने रखेंगे। गुरुवार से ही राज्यसभा का सत्र भी शुरू हो रहा है। यह 26 जुलाई तक चलेगा। लोकसभा सत्र 17 जून से शुरू हो चुका है। सचिवालय के मुताबिक, बजट सत्र के लिए वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) परिषद की बैठक भी होगी। मोदी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात कर सकते हैं।

ओम बिड़ला निर्विरोध लोकसभा अध्यक्ष चुने गए

17 जून से शुरू हुए 17वीं लोकसभा सत्र के शुरुआती दो दिनों में सभी सांसदों ने शपथ ली। बुधवार को भाजपा के ओम बिड़ला निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए। मोदी ने उनके नाम का प्रस्ताव रखा। कांग्रेस, तृणमूल, द्रमुक और बीजद समेत कई दलों ने इसका समर्थन किया। निर्विरोध चुने जाने के बाद मोदी खुद बिड़ला को चेयर तक लेकर गए।

मोदी की सर्वदलीय बैठक में 40 में से 21 पार्टी अध्यक्ष पहुंचे

मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को ‘एक देश, एक चुनाव’ मुद्दे पर राजनीतिक दलों के अध्यक्षों की बैठक हुई। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के मुताबिक, बैठक के लिए 40 पार्टियों को न्योता भेजा गया था। इसमें से 21 पार्टी के अध्यक्ष ही बैठक में शामिल हुए। तीन पार्टियों ने इस मुद्दे पर अपनी राय लिखित में भेजी। मोदी इस मुद्दे पर सुझाव देने के लिए एक कमेटी बनाएंगे।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।