सोना 170 रुपए चमका, चांदी 200 रुपए महंगी

Precious metal

नई दिल्ली (एजेंसी)। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दोनों कीमती धातुओं (Precious metal) की चमक बढ़ने के बीच घरेलू स्तर पर खुदरा जेवराती ग्राहकी आने से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना वीरवार को 170 रुपए चमककर 31,570 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया।

इस दौरान औद्योगिक मांग निकलने से चाँदी भी 200 रुपए की छलांग लगाकर 37,800 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। विश्लेषकों ने बताया कि त्योहारी सीजन से पहले स्थानीय बाजार में जेवराती माँग बनी हुई है।

वैश्विक बाजारों में दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर के कमजोर पड़ने और व्यापार युद्ध की आशंकाओं ने निवेशकों के बीच पीली धातु की मांग बढ़ा दी है। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में लंदन का सोना हाजिर 5.15 डॉलर चमककर 1,201.50 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया।

दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा भी 7.2 डॉलर की तेजी में 1,208.50 डॉलर प्रति औंस बोला गया। इस दौरान चाँदी 0.08 डॉलर चमककर 14.24 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।