तीनों शवों का पोस्टमार्टम, सात वर्षीय अंकिता की तलाश

Postmortem of the three bodies, looking for seven-year-old Ankita

बाइक पर ससुराल से लौट रहे युवक के पत्नी व तीन बच्चों सहित नहर में गिरने का मामला

रावतसर, सच कहूँ न्यूज। मोटरसाइकिल पर ससुराल से लौट रहे युवक के पत्नी व तीन बच्चों सहित इंदिरा गांधी नहर में गिरने के मामले में मंगलवार रात बरामद हुए महिला व दोनों बच्चों के शवों का पोस्टमार्टम बुधवार को हुआ। रावतसर के राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाए गए शव रावतसर पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए। देर शाम को प्रभुराम (33) की पत्नी बनारसी देवी (30) के अलावा पुत्री कुमकुम (4) व पुत्र साहिल (2) के शव राज्य आपदा प्रतिसाद बल राजस्थान (एसडीआरएफ) की रेस्क्यू टीम को बरामद हो गए थे।

पुलिस ने शव कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए। वहीं प्रभुदयाल की बड़ी पुत्रभ् अंकिता (7) की नहर में तलाश की जा रही है। बुधवार को लगातार दूसरे दिन बीकानेर की एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम प्लाटून कमांडर वसीम के नेतृत्व में मोटर बोट के जरिए नहर में अंकिता की तलाश में जुटी रही। शाम तक अंकिता का सुराग नहीं लग पाया था। इससे पहले मंगलवार को सुबह करीब 11 बजे प्रभुराम का शव नहर से बरामद हो गया था। सभी के शव फूलकर ऊपर आ गए थे। ऐसे में अंकिता का शव भी जल्द बरामद होने की बात कही जा रही है।

  •  फर्म मालिक पर लगाए मानसिक प्रताड़ना के आरोपों की जांच में जुटी पुलिस

उधर, प्रभुराम को हनुमानगढ़ टाउन की एक फर्म के मालिक की ओर से मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के आरोपों की जांच में भी पुलिस जुट गई है। यद्यपि पुलिस ने इस संबंध में मृतक प्रभुराम के पिता रतीराम पुत्र रामलाल मेघवाल निवासी भूनावाली ढाणी की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज की है। लेकिन पुलिस का कहना है कि आरोपों की सत्यता जांचने के लिए तथ्य एकत्रित किए जा रहे हैं। जांच में आरोपों की पुष्टि होने पर मर्ग मामले में आत्महत्या दुष्प्रेरणा वगैरा की धारा जोड़ जांच की जाएगी। गौरतलब है कि प्रभुराम के पिता ने मंगलवार को रावतसर थाने में मर्ग दर्ज करवाते हुए बताया था कि हनुमानगढ़ टाउन की फर्म भादरचन्द विद्यारतन जैन के प्रोपराइटर संजय कुमार जैन ने प्रभुराम के नाम से बैंकों में लेन-देन कर रखा है तथा खाली चेक ले रखे हैं।

प्रभुराम की ओर से अपने खाते से लेन-देन करने से मना करने पर संजय कुमार ने खाली चेकों में बड़ी राशि भर कर लगा दिए। इसकी वजह से प्रभुराम काफी परेशान रहता था। प्रभुराम ने तनाव की वजह से परिवार सहित आत्महत्या कर ली।

  • बाइक सहित नहर में गिरे थे पांचों जने

गौरतलब है कि भूनावाली ढ़ाणी तहसील हनुमानगढ़ निवासी प्रभुराम मेघवाल का ससुराल रावतसर तहसील के भैरूसरी गांव में है। रविवार सुबह ससुराल पहुंचा प्रभुराम अपनी पत्नी व तीन बच्चों के साथ ससुराल से अपने गांव जाने के लिए रवाना हुआ था। कुछ देर बाद ही पुलिस को सूचना मिली कि बाइक पर सवार पांच जने चक मोधूनगर के पास से निकलने वाली इंदिरा गांधी नहर की आरडी 84 पर स्थित पुलिया के पास बाइक सहित नहर में गिर गए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों को नहर में उतार बाइक सवारों की तलाश शुरू करवाई।

सोमवार को पुलिस को गिरने की जगह से कुछ दूरी पर प्रभुराम की बाइक नंबर आरजे 31 एसके 9011 बरामद हो गई। इस पर नहर में गिरने वालों की पहचान प्रभुराम, उसकी पत्नी व बच्चों के रूप में हुई। इस संबंध में मृतक प्रभुराम के ससुर ओमप्रकाश (60) पुत्र गाजीराम मेघवाल निवासी भैरूसरी ने रावतसर थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई थी।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।