मिलावट की आशंका, भरे सरसों तेल के सैम्पल

Adulteration sachkahoon

पैकिंग का लाइसेंस नहीं होने पर लगाया छह हजार रुपए का दण्ड

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शनिवार को जंक्शन में दुर्गा मंदिर धर्मशाला व बस स्टैंड के नजदीक स्थित एक फर्म से मिलावट की आशंका में बड़े टैंकरों में से सरसों के तेल के दो सैम्पल भरे गए। संस्थान संचालक को सैम्पल लिए गए सरसों के तेल की रिपोर्ट नहीं आने तक तेल से भरी बोतलों का विक्रय नहीं करने के निर्देश दिए। इस दौरान पैकिंग का लाइसेंस नहीं होने पर संस्थान पर 6000 रुपए का दण्ड भी लगाया गया। सैम्पल को जांच (Adulteration) के लिए प्रयोगशाला भिजवाया जाएगा।

टीम की ओर से गोदाम में सफाई व्यवस्था आदि की जांच भी की गई। सरसों के तेल की पैकिंग का भी वजन जांचा गया। यह कार्रवाई मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नवनीत शर्मा की अगुवाई में की गई। सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजना शुद्ध के लिए युद्ध के तहत जनवरी माह से जिले मेंं सघन अभियान चलाया जा रहा है। मुख्यमंत्री भी संवेदनशील हैं कि आम आदमी के स्वास्थ्य के साथ किसी भी तरह का खिलवाड़ न हो। उसी के तहत चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार कार्य कर रही है। टीम के पास सरसों के तेल में मिलावट (Adulteration) की शिकायत पहुंची थी।

शिकायत पर विभाग की टीम ने जंक्शन स्थित मैसर्स मानाराम एण्ड कम्पनी के गोदाम पर पहुंचकर जांच की गई। साथ ही सरसों के तेल के सैम्पल लिए। सरसों के तेल की पैकिंग का कार्य रूकवा दिया गया है। सैम्पल को प्रयोगशाला में भेजा जाएगा। रिपोर्ट आने के बाद ही आगामी कार्रवाई की जाएगी। सीएमएचओ डॉ. शर्मा ने बताया कि दो-तीन माह पहले भी मैसर्स मानाराम एण्ड कम्पनी के गोदाम से सरसों के तेल का नमूना भरा गया था। उसका मामला कोर्ट में विचाराधीन है।

सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा ने कहा कि चूंकि राज्य सरकार इसको लेकर गंभीर है कि आमजन के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ न हो। इसलिए खाद्य पदार्थों के निर्माण व बेचान के कार्य से जुड़े व्यापारी खाद्य पदार्थों में किसी भी प्रकार की मिलावट (Adulteration) न करें। मिलावटखोरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कहीं भी किसी भी तरह की शिकायत आती है तो कठोर कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी जीतसिंह यादव, विधिक माप विज्ञान अधिकारी दीपक जैन मौजूद रहे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।