विकास परक योजनाओं के तीर से कांग्रेस के गढ़ को भेदेंगे मोदी

Narender Modi

संसदीय क्षेत्र रायबरेली से नए तेवर के साथ मिशन 2019 की आगाज करेंगे | PM Narendra Modi

रायबरेली (एजेंसी)। तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव में मिली शिकस्त के बाद उच्चतम न्यायालय से राफेल मुद्दे पर मिली राहत से उत्साहित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी(PM Narendra Modi) रविवार को संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) अध्यक्ष सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली को करोड़ों रूपयों की विकासपरक योजनाओं की सौगात देकर कांग्रेस के गढ़ को भेदने की कोशिश करेंगे।

मोदी का रायबरेली दौरा आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लिये महत्वपूर्ण माना जा रहा है। प्रधानमंत्री का पद संभालने के साढ़े चार साल बाद मोदी सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र में पहली बार आ रहे हैं। पार्टी सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री श्रीमती गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली से नए तेवर के साथ मिशन 2019 की आगाज करेंगे और कांग्रेस के गढ़ को विकास के तीर से भेदेंगे। तीन राज्यों मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में मिली हार और राफेल सौदे के मुद्दे पर उच्चतम न्यायालय से मिली राहत के बाद श्री मोदी की यहां पहली जनसभा होगी।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो।