बठिंडा में प्लेसमैंट कैंप कल

बठिंडा। (सच कहूँ/सुखनाम) पंजाब सरकार के घर-घर रोजगार व कारोबार मिशन अधीन युवाओं को रोजगार देने व स्व-रोजगार के काबिल बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। इसी के तहत 8 फरवरी यानि कल को स्थानीय जिला रोजगार व कारोबार ब्यूरो में प्लेसमैंट कैंप लगाया जा रहा है। यह जानकारी डिप्टी कमिशनर-कम-चेयरमैन डीबीईई शौकत अहमद परे ने सांझी की।

यह भी पढ़ें:– पंजाब में सरकारी विभागों को 52 हजार से ज्यादा नोटिस जारी

जानकारी देते रोजगार अधिकारी अंकिता अग्रवाल ने बताया कि इस प्लेसमैंट कैंप में टैलीपरफॉमैंस, ईक्लारक्स, टॉसकस, कम्पीटैंट सैअनर्जी द्वारा कस्टमर सर्विस एसोसीएटस के पदों के लिए चयन किया जाएगा। इन पदों के लिए प्रार्थियों की कम से कम योग्यता 12वीं या इससे ऊपर की पढ़ाई की होनी जरूरी है। इन पदों के लिए आयु सीमा 18 से 35 साल व कम से कम वेतन इंडियन काल सैंटर के लिए 13500 रुपये प्रति माह व अगर प्रार्थी की अंग्रेजी की स्किल अच्छा होगी तो इंटरनेशनल काल सैंटर के लिए उसे 32000 रुपये प्रति महीना वेतन दिया जाएगा।

डिप्टी सीईओ तीर्थपाल सिंह ने बताया कि उपरोक्त पदों के अलावा फाईनैंशियल एनालिस्ट के पदों के लिए बीकॉम या एमकॉम प्रार्थियों की जरूरत है। इन पदों के लिए आयु सीमा 18 से 35 साल व कम से कम वेतन 12000/- से 15000/- रुपये प्रति माह होगा। इन पदों के लिए प्रार्थी अपने साथ अपना बायोडाटा, शैक्षणिक योग्यता के सर्टीफिकेट लेकर 8 फरवरी 2023 को सुबह 10:30 बजे जिला रोजगार व कारोबार ब्यूरो, नजदीक चिल्ड्रैन पार्क, सिविल लाईन, बठिंडा में पहुंच सकते हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।