पीएचडी छात्रा प्रतिभा को मिला प्रथम पुरस्कार

Ph.D. student Pratibha

पोस्टर प्रस्तुतिकरण में प्रथम पुरस्कार मिला | Ph.D. student Pratibha

हिसार (सच कहूँ न्यूज)। चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के मॉलेकुलर बायोलोजी, बायोटैकनोलोजी तथा बायोइंफर्मेटिक्स विभाग की पीएचडी छात्रा प्रतिभा (Ph.D. student Pratibha) को अंतर्राष्टÑीय सम्मेलन में पोस्टर प्रस्तुतिकरण में प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया है।

डीन, पोस्ट ग्रेज्युएट स्टडीज, डॉ. आशा क्वात्रा ने बताया कि आस्था फाउंडेशन, मेरठ द्वारा राजस्थान एग्रीकल्चरल रिसर्च इंस्टिट्यूट, दुर्गापुर, राजस्थान में ग्लोबल रिसर्च इनिसिएटिव फॉर सस्टेनएबल एग्रीकल्चर एण्ड एलाइड साइंसिज विषय पर आयोजित अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में प्रतिभा को ‘डिवेल्पमैंट आॅफ ट्रांसजेनिक पीजÞन पी प्लांटस हारबरिंग लेक-आरएलके जीन टू एनेबल साल्ट स्ट्रैस टॉलरेंस’ विषय पर प्रस्तुत किए गए पोस्टर के लिए यह पुरस्कार दिया गया।

उल्लेखनीय है कि प्रतिभा (Ph.D. student Pratibha) उपरोक्त विभाग की अध्यक्ष डॉ. पुष्पा खरब के मार्गदर्शन में पी-एच.डी. कर रही है। प्रतिभा की इस उपलब्धि के लिए महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. राजवीर सिंह तथा डॉ. पुष्पा खरब ने उसे बधाई दी।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो।