नाले की जमीन पर ही अलॉट कर दिया पेट्रोल पंप

Petrol pump allotted on drain's land

पार्षद ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर की अलॉटमेंट रद्द करने की मांग | Petrol pump

गुरुग्राम (सच कहूँ न्यूज)। इसे घोर लापरवाही कहें या भ्रष्टाचार कि (Petrol pump allotted on drain’s land) नाले की जमीन पर ही पेट्रोल पंप बनाने को हरी झंडी दे दी गई। यह कारनामा किया गया है मिलेनियम सिटी गुरुग्राम में। वाटर बॉडी एवं गैर मुमकिन नाले की जमीन को पेट्रोल पंप के लिए अलॉट करने पर आपत्ति भी जताई जा रही है। वीरवार को इस मामले में एक पार्षद ने भी आवाज उठाते हुए इस अलॉटमेंट को रद्द करने की मांग कर डाली। बता दें कि अर्बन लॉकल बॉडी के प्रधान सचिव ने इंडियल आॅयल कोरपोरेशन लिमिटेड को मार्च 2019 में डीएलएफ फेज-1 के पीछे चकरपुर गांव की जमीन पुरानी वाटर बॉडी और जंगल की जमीन है।

जमीन पेट्रोल पंप के लिए आवंटित

  •  1500 वर्ग मीटर जमीन पेट्रोल पंप के लिए आवंटित कर दी है।
  • इसके लिए एलओआई भी जारी कर दी गई है, जिसका मासिक किराया 2.25 लाख रुपये निर्धारित किया है।

लोगों ने दी आंदोलन करने की चेतावनी

  • पेट्रोप पंप के आंवटन के लिए बाकी प्रक्रिया चल रही है।
  • अभी हाल ही में इंडियल आॅयल कंपनी ने भी निगम आयुक्त को पत्र लिखकर इस बाबत जानकारी मांगी है।
  • इस मामले में पार्षद आरएस राठी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर तुरन्त प्रभाव से अलॉटमेंट रद्द करने की मांग की है।
  • उन्होंने प्रधान सचिव व नगर निगम के आयुक्त को भी इस पर संज्ञान लेने के लिए पत्र लिखा है।

जंगलों को उजाड़ेंगे तो शहर में पर्यावरण की ओर भी भयावह स्थिती बनेगी

राठी का कहना है कि यह जमीन डीएलएफ फेज-1 के पीछे स्थित ई, एफ ब्लॉक व शिव नादर स्कूल के पीछे से निकल रही है और यह चौक खुशबू चौके के नाम से जाना जाता है जो कि आगे जाकर सीधा सनसेट बोलवर्ड रोड पर मिलता है। यदि इस प्रकार से सरकार व निगम घने जंगलों को उजाड़ेंगे तो शहर में पर्यावरण की ओर भी भयावह स्थिती बनेगी।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।