
Petrol Price: नई दिल्ली।(एजेंसी)। जहां दुनिया भर में पेट्रोल की कीमतें आम जनता की जेब पर भारी पड़ रही हैं, वहीं पेट्रोल लीबिया में 2.35 रुपये लीटर है। जबकि, ईरान में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 2.44 रुपये है। दुनिया का सबसे सस्ता पेट्रोल और डीजल दक्षिण अमेरिकी देश वेनेजुएला में मिलता है। रिपोर्ट के अनुसार इस देश में पेट्रोल के दाम 0.035 डॉलर प्रति लीटर है, जो भारतीय रुपयों में करीब 3.02 रुपये प्रति लीटर के करीब है। यानी यहां तेल के दाम एक लीटर पानी की कीमत से भी बहुत कम है।
ईरान में पेट्रोल की कीमत 3 रुपये से भी कम जानें क्यों
वहीं ईरान में पेट्रोल की कीमत मात्र 3 रुपये से भी कम प्रति लीटर होने की खबर ने सबको चौंका दिया है। सरकारी सब्सिडी और घरेलू उत्पादन की बदौलत ईरान में पेट्रोल की कीमत दुनिया के सबसे सस्ते दामों में गिनी जाती है। मौजूदा समय में ईरान सरकार अपने नागरिकों को सब्सिडी के तहत पेट्रोल उपलब्ध करवा रही है, जिससे आम लोग महंगाई के इस दौर में भी राहत महसूस कर रहे हैं।
क्या है इसके पीछे का कारण?
ईरान एक तेल संपन्न देश है और तेल निर्यातक देशों का संगठन का भी सदस्य है। यहां सरकार अपने नागरिकों को रियायती दरों पर ईंधन मुहैया कराती है। अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों के बावजूद, ईरान अपने घरेलू बाजार में ऊर्जा की कीमतें नियंत्रित रखने में सफल रहा है।
दूसरी तरफ भारत में…
भारत में पेट्रोल की कीमतें औसतन 90 से 110 रुपये प्रति लीटर के बीच हैं, जो वैश्विक बाजार, टैक्स और ट्रांसपोर्टेशन लागत पर निर्भर करती हैं।
यह भी पढ़ें:– प्रताप नगर में नेशनल हाईवे पर चल रहे है शराब के ठेके को एक्साइज विभाग ने किया सील