पेयजल से परेशान लोगों ने भिवानी-हिसार रोड पर लगाया जाम

Drinking Water Crisis

कॉलोनीवासियों ने कहा : पिछले छह: माह से जूझ रहे है पानी की समस्या से

भिवानी। जैसे-जैसे गर्मी बढ़ रही है, वैसे-वैसे भिवानी जिला में पेयजल संकट गहराता जा रहा हैं। पेयजल कमी के विरोध में जिला में आए दिन कही न कही धरना-प्रदर्शन के माध्यम से विभाग को पेयजल आपूर्ति सुचारू रूप से किए जाने की मांग की जाती हैं। मंगलवार को भी पेयजल संकट से परेशान भिवानी के देवनगर कॉलोनी के लोगों ने भिवानी-हिसार रोड़ पर जाम लगा दिया तथा जमकर बवाल काटा। इस दौरान कॉलोनीवासियों ने विभाग व प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। भिवानी-हिसार रोड़ पर मंगलवार को पेयजल संकट से परेशान देवनगर वासियों ने जाम लगा दिया। इस दौरान कॉलोनी की महिलाओं मटका फोड़ प्रदर्शन किया। कॉलोनीवासियों का कहना था कि पानी को लेकर वे कई बार उच्च अधिकारियों से मुलाकात कर चुके है लेकिन आज तक कोई समाधान नही हुआ है।

इसी के चलते आज उन्होंने विरोध प्रदर्शन के माध्यम से विभाग व प्रशासन की आंखे खोलने का काम किया हैं। इस बारे में स्थानीय महिलाओं ने बताया कि उनकी कॉलोनी में पिछले छह: माह से पानी की समस्या बनी हुइ हंै। जिसकी शिकायत वे बार-बार अधिकारियों से कर चुके है, लेकिन किसी ने उनकी सूध नहीं ली। उन्होंने कहा कि उनहे दूर-दराज से पानी लाना पड़ता है, जिसके चलते वे पिछले छह: माह से परेशानियों से जूझ पड़ता है। उन्होंने कहा कि पेयजल समस्या को लेकर आज उन्होंने मजबूरन सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया हैं। वही जाम की सूचना पाकर जनस्वास्थ्य विभाग उपमंडल अधिकारी प्रवीण कुमार मौके पर पहुंचे तथा उन्होंने लोगों को समझाकर जाम खुलवाया।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramlink din , YouTube  पर फॉलो करें।