रेल यात्री ध्यान दें: कई यात्री ट्रेनें फरवरी तक रहेंगी रदद

Train

अंबाला (सच कहूँ न्यूज)। घने कोहरे को लेकर रेलवे ने यात्री ट्रेनों को रद्द (passenger trains canceled) करने की घोषणा शुरू कर दी है। पूर्व मध्य रेल के तहत संचालित कुछ ट्रेनों को फरवरी माह तक रद्द रखने का आदेश जारी किया है। इसमें टाटा से अमृतसर के बीच दोनों दिशाओं में चलने वाली जलियांवाला बाग एक्सप्रेस ट्रेन भी शामिल है। जोकि दो दिसंबर से एक मार्च तक रद रहेगी। ट्रेनों के रद होने से हजारों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

ये भी पढ़ें:-पश्चिमी यमुना नहर में अवैध खनन का कार्य जारी

लोगों को करना पड़ेगा परेशानी का सामना

जिन यात्रियों ने दिसंबर से एक मार्च तक का टिकट बुक करवा लिया है अब उन्हें टिकट रद करा कर दूसरे विकल्प को तलाशना होगा। अंबाला मंडल के वाणिज्य विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार ट्रेन नंबर 18103 टाटा-अमृतसर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस पांच दिसंबर से 27 फरवरी तक और ट्रेन नंबर 18104 अमृतसर-टाटा जलियांवाला बाग एक्सप्रेस सात दिसंबर से एक मार्च तक रद रहेगी। जिसके कारण लोगों को परेशान का सामना करना पड़ेगा।

ट्रेनों का रद करने का फैसला रेलवे बोर्ड के आदेशों के तहत किया जाता है। कुछ ट्रेनें कोहरे के कारण रद हो सकती हैं। रेलवे इसका आंकलन कर रहा है। जैसे ही कोई आदेश आयेंगे तो जानकारी साझा कर दी जायेगी।
-हरि मोहन, वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक, अंबाला मंडल।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।