तंदरूस्त समाज का निर्माण करना हमारा सपना : उमिन्दर दत्त

Our Dream To Build Healthy Society: Umainder Dutt

पैसों की दौड़ में हम सब कुछ भूल रहे : विधायक किक्की ढिल्लों

फरीदकोट। कृषि विरासत मिशन जैतो की ओर से ‘सीर सोसायटी’ व गौशाला समिति (Our Dream To Build Healthy Society: Umainder Dutt) अनन्देआना के सहयोग के साथ ‘जहर मुक्त उगाओ, जहर मुक्त खाओ, जहर मुक्त खिलाओ, तंदरुस्ती पाओ’ के मिशन के अंतर्गत जैविक भोजन मेले का आयोजन किया गया, जिसमें लोगों ने बड़ी संख्या में शिरकत की। इस मेले में किसान राम सिंह गांव मराड़ से जहर मुक्त चने व बेसन ले कर पहुुंचे। अमर सिंह से गुड़ शक्कर व गन्ने लेकर हाजिर हुए। इसी तरह जगसीर सिंह सुक्खणवाला, मनदीप सिंह, सत्कार सिंह, जगदीप सिंह, रमेश कृरिूा विरासत मिशन जेतो, जग्गा सिंह कृषि विरासत मिशन जैतो, तेजा सिंह जेई, गुरसेवक सिंह, कुलजिन्दर सिंह फरीदकोट, जीवन ज्योति हेल्प सेल्फ ग्रुप रामेआना पहुंचे।

इन किसानों ने गेहूं, चने, दालें, सब्जियां, मसाले, मूली, साग, गाजर, शहद, किन्नू, गन्ने, अमरूद, टहनी, मशरूम, ऐलोवेरा का अचार, गुड़ के साथ तैयार गजरेला, मल्टीग्रेन बिस्कुट आदि सामान जो रसायन खाद कीड़े मार दवाओं के बिना जहर मुक्त खेतों में तैयार किया गया था लेकर पहुंचे व लोगों को जैविक भोजन खाने के लिए प्रेरित किया। इस मौके कृषि विरासत मिशन जैतो की रूपसी गर्ग ने बताया कि यह जैविक भोजन किसानों ने जैविक तरीके साथ तैयार किया है।

हम सभी को अपनाना चाहिए जैविक भोजन

आज रसायन खादों के कारण बीमारियों में अथाह विस्तार हुआ है। उन्होंने कहा कि आज हम सभी को जैविक भोजन (Our Dream To Build Healthy Society: Umainder Dutt) अपनाना चाहिए। इस मौके विशेष तौर पर पहुंचे कुशलदीप सिंह किक्की ढिल्लों ने कहा कि मनुष्य सबसे पहले तो अपनी जिंदगी का जिम्मेवार है और दूसरे नंबर पर परिवार की जिंदगी और बाद में समाज की जिंदगी का जिम्मेवार है परंतु पैसों ने मनुष्य को स्वार्थी बना दिया है, जिस कारण मनुष्य ने रसायन खादों व कीटनाशकों को बड़े स्तर पर इस्तेमाल कर बीमार समाज का निर्माण किया है। हम अगर अपने आप को, परिवार को बच्चों को नहीं बचा सकते तो फिर कोई भी ताकत आपको नहीं बचा सकती।

पैसों की दौड़ में हम सब कुछ भूलते जा रहे हैं। उन्होंने किसानों को सलाह दी कि आप अपने घर परिवार के लिए जहर मुक्त भोजन तैयार करें, जिससे तंदरुस्त समाज का निर्माण हो सके । उन्होंने कहा कि समाज सेवी संस्था रिस सोसायटी व गौशाला समिति का यह प्रशंसनीय प्रयास है जिससे लोग जैविक भोजन की तरफ प्रेरित होंगे। इस मौके कृषि विरासत मिशन के संस्थापक उमिन्दर दत्त ने कहा कि 15 सालों से हम यह सपना ले कर चले थे कि हम एक तंदरुस्त समाज का निर्माण कर सकें। हम आने वाली पीढ़ीयों को हाथों से मेहनत कर जैविक भोजन की तरफ प्रेरित कर सकें।

जहर मुक्त कृषि की लहर चलाने में हम हो रहे कामयाब : दत्त

कृषि विरासत मिशन के संस्थापक उमिन्दर दत्त ने कहा कि हमसे बहुत से किसान जुड़ कर जैविक कृषि कर रहे हैं व आज हमारा मिशन कामयाब होता प्रतीत हो रहा है क्योंकि हम जहर मुक्त कृषि की लहर चलाने में कामयाब हुए हैं। लोगों का हमें भरपूर साथ मिल रहा है। उन्होंने लोगों को जहर मुक्त कृषि कर रहे किसानों की हौसला अफजायी करने के लिए लगाए जाते जैविक भोजन मेले में पहुंचने की अपील की, जिससे किसान अधिक से अधिक जैविक कृषि की तरफ प्रेरित हो सकें। उन्होंने आम लोगों को इस जैविक भोजन मेले में शामिल होकर तंदरुस्त समाज का निर्माण करने व जैविक खाद पदार्थ तैयार करने सम्बन्धित अनमोल जानकारी प्राप्त करने के लिए जैविक मेलों में शिरकत करने की अपील की। इस मौके जहर मुक्त घरेलू बगीची संबंंधी जानकारी दी गई। इस मौके किसानों ने जहर मुक्त मिट्टी, जहर मुक्त खाद, जहर मुक्त बीज व जहर मुक्त खाद पदार्थ तैयार करने संबंधी अपने विचार सांझे किये। इस मौके कृषि विरासत मिशन जैतो से रूपसी गर्ग, जगतार सिंह धालीवाल, अमित शर्मा सीर सोसायटी के सदस्य, गौशाला समिति सदस्य व शहर निवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।