एक देश एक चुनाव सम‌य की जरुरत- झरोठी

Kharkhoda News
एक देश एक चुनाव सम‌य की जरुरत- झरोठी

खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। पूर्व चेयरमैन अनिल झरोठी (Anil Jharothi) ने कहा कि आज के भौतिक दौर में एक साथ चुनाव कराना समय की जरुरत है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मिशन विकसित भारत बनाने मे एक साथ चुनाव काफी कारगर साबित होगा। Kharkhoda News

झरोठी ने कहा कि एक साथ चुनाव कराने से समय की बचत के साथ साथ चुनाव पर होने वाले खर्चो मे भी भारी कमी आयेगी ।जिससे देश की आर्थिक विकास दर बढने से देश आगे बढेगा। Kharkhoda News

उन्होंने कहा कि आज के दौर मे पंचायत चुनाव से लेकर लोकसभा चुनाव साथ करवाने की जरुरत है। क्योकि इससे मतदान मे बढोतरी होती है। जहाँ लोकसभा व विधानसभा में लगभग 70% मतदान होता वही पंचायत चुनाव में 85 से 90%तक मतदान होता है। उन्होंने ने कहा कि बार बार चुनाव होने पर आचार संहिता लागू होती है। आचार संहिता लागू होने से विकास कार्य रुक‌‌ जाते है। जिससे देश आर्थिक व सामाजिक रुप से पिछड़ता है। देश में हर साल लगभग 5-6 राज्यों मे चुनाव होते रहते है देश में 1967 से पहले भी एक साथ चुनाव होते थे। कुछ देशो में अब भी एक साथ चुनाव होते है। देश में एक साथ चुनाव कराने से देश विकसित राष्ट्र की तरफ आगे बढेगा। Kharkhoda News

यह भी पढ़ें:– कृषि के बाद माइनिंग सेक्टर में सर्वाधिक रोजगार के अवसर : वीनू गुप्ता