चीन में भूकंप से नौ लोग घायल

Nine people injured by earthquake in China

भूकंप से 20 घर ध्वस्त | Earthquake

2000 से अधिक बचाव दल बचाव अभियान लगे हुए

चेंगदू। चीन के दक्षिण-पश्चिमी सिचुआन प्रांत में बुधवार की सुबह आए भूकंप (Nine people injured by earthquake in China)  से नौ लोगों घायल हो जिसमें से चार की हालत गंभीर है। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.2 दर्ज की गई है।

  • स्थानीय अधिकारियों ने कहा कि नीजिआंग सिटी के जिÞजोंग काउंटी में 08:14 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए।
  • नाइजियांग आपातकालीन प्रबंधन ब्यूरो के अनुसार सभी घायलों को अस्पताल भेज दिया गया है।
  • भूकंप से 20 घर ध्वस्त हो गए है।
  • तीन मोबाइल संचार स्टेशन भी क्षतिग्रस्त हुए है।
  •  भूकंप के बाद से 11968 घरों में बिजली नहीं है।

तीन मोबाइल संचार स्टेशन भी क्षतिग्रस्त | Earthquake

स्थानीय पुलिस, आपदा प्रबंधन बल, चिकित्सा स्टाफ और दमकलकर्मियों सहित 2000 से अधिक बचाव दल बचाव अभियान लगे हुए है और पीड़ितों को दूसरी जगह भेजा जा रहा है। भूवैज्ञनिकों ने आने वाले दिनों किसी बड़े भूकंप की आशंका से इंकार किया है। भूकंप का केंद्र 29.59 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 104.82 डिग्री पूर्वी देशांतर 14 किलोमीटर की गहराई में स्थिति था।

 

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।