उप्र के विकास से ही देश आगे बढ़ेगा : राजनाथ

Nation's Growth

लखनऊ जल्द ही देश के सबसे स्मार्ट सिटी में एक होगा

लखनऊ (एजेंसी)। केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि उत्तर प्रदेश की तरक्की से ही देश विकास (Nation’s Growth) की डगर पर सरपट दौड़ सकेगा। सिंह ने रविवार को यहां अटल कन्वेंशन सेंटर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में 939 करोड़ रुपये की 308 विकास परियोजनाओं के शिलान्यास तथा लोकार्पण किया।

इसके अलावा उन्होने पुराने लखनऊ में चार नए फ्लाईओवर के निर्माण का शिलान्यास किया। इन फ्लाइओवर के निर्माण से शहर वासियों को जाम की समस्याओं से निजात मिलेगी।

उत्तर प्रदेश देश के अग्रणी राज्यों में से एक होगा

गृह मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश का विकास तेजी से हो रहा है और वह दिन दूर नहीं जब उत्तर प्रदेश देश के अग्रणी राज्यों में से एक होगा। लखनऊ के विकास की जो नींव पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने रखी थी, उसकी बुनियाद पर लखनऊ के सर्वांगीण विकास के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होने उम्मीद जतायी कि लखनऊ जल्द ही देश के सबसे स्मार्ट सिटी में एक होगा।

उन्होने कहा कि आउटर रिंग रोड की स्वीकृति मिलने के बाद लखनऊ में आर्थिक गतिविधियों में तेजी आयी है। वर्ष 2013-14 तक जहां प्रतिवर्ष 23 लाख यात्रियों का राजधानी स्थित हवाई अड्डे से आना-जाना होता था, वहीं 2017-18 में यह संख्या 47 लाख तक पहुंच गयी है। इसे देखते हुए हवाई अड्डे की पैसेंजर हैंडलिंग क्षमता को सालाना एक करोड़ करने के लिये नयी इंटीग्रेटेड टर्मिनल बिल्डिंग का 1383 करोड़ रुपये की लागत से निर्माण स्वीकृत कर लिया गया है। इस महीने या अगले माह इसका शिलान्यास होगा।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।