मुजफ्फरपुर हादसा: मुख्य आरोपी ने किया आत्मसमर्पण

Muzaffarpur Incident, Accused, Surrenders

मुजफ्फरपुर:

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में बीते शनिवार को तेज रफ्तार बोलेरो से कुचल कर हुई नौ बच्चों की मौत के मामले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से निलंबित नेता मनोज बैठा ने देर रात आत्मसमर्पण कर दिया। वरीय पुलिस अधीक्षक विवेक कुमार ने आज यहां बताया कि धर्मपुर हादसे के आरोपी मनोज बैठा ने बुधवार की रात उनके कार्यलय में आत्मसमर्पण किया है।

मनोज के आत्मसमर्पण करने के बाद उसे हिरासत में ले लिया गया। घायल होने के कारण मनोज को सदर अस्पताल भेजा गया जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि जिले के मीनापुर थाना क्षेत्र के धर्मपुर में शनिवार को एक तेज रफ्तार बोलेरो से कुचल कर नौ बच्चों की मौत हो गयी थी तथा कई अन्य घायल हो गये थे। हादसे में भाजपा के नेता का नाम पर मुख्य विपक्षी दल ने इस मामले को लेकर कल विधानसभा के बाहर और भीतर जमकर हंगामा किया था।

वार्ता

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।