हाईटेक तकनीक से भारत को सशक्त बनाएगी माईक्रोसॉफ्ट

microsoft

मुंबई(सच कहूँ न्यूज)। भारत के लिए सामर्थ्य की कल्पना करते हुए भारत को सशक्त बनाने के अपने मिशन में माईक्रोसॉफ्ट ने एआई के लिए देश की तैयारी की जानकारी अपने व्हाईट पेपर एज आॅफ इंटेलिजेंस में दी है। इस व्हाईट पेपर में भारत को डिजिटल अर्थव्यवस्था बनाने, मोबाईल फोन के बढ़ते उपयोग, डेटा का घटता खर्च, जनसंख्या के कम सुविधाओं वाले वर्ग को सेवाएं एवं कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए सकारात्मक वातावरण निर्मित करने बाबत जानकारियां दी गई हैं। माईक्रोसॉफ्ट के इस व्हाईट पेपर का अनावरण नैस्कॉम टेक्नॉलॉजी एण्ड लीडरशिप फोरम (एनटीएलएफ) 2019 में किया गया।

इस व्हाईट पेपर का शीर्षक, एज आॅफ इंटेलिजेंस था, जिसमें एआई के संबंध में चुनौतियों और अवसरों का प्रारूप दिया गया और बताया गया कि किस प्रकार उचित सरकारी नीतियां, टेक्नॉलॉजिकल प्रगतियां जिनमें इंटरनेट का बढ़ता उपयोग और कनेक्टिविटी शामिल है। ये आने वाले समय में डिजिटल परिवर्तन के फायदे प्राप्त करने में मद्द करेंगी। इसके अलावा माईक्रोसॉफ्ट ने टेक्नॉलॉजी उद्योग को एआई में भारत की अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए सक्रिय साझेदारी करने और संलग्न होने के लिए आमंत्रित किया।

प्रारूपित किए गए अनेक अभियानों के लिए टेक्नॉलॉजी की जरूरत है, जो स्केल, एफिशियंसी और सस्टेनेबिलिटी लाने के लिए आधार के रूप में काम करें। क्लाउड इन्फ्रास्ट्रक्चर और इंटेलिजेंट क्लाउड सेवाओं की तीव्र क्रियान्वयन देश में एआई को अपनाने में प्रमुख भूमिका अदा करेगा। माईक्रोसॉफ्ट इंडिया के प्रेसिडेंट अनंत महेश्वरी ने कहा कि हमारा उद्देश्य एआई में मानव-केंद्रित दृष्टिकोण समाहित करना है। भारत में अभी एआई अपनाने की शुरूआत हुई है।

चार आधारभूत स्तंभों उद्योगों में डिजिटल परिवर्तन संभव बनाने, इनोवेशन के लिए सहयोग करने, भविष्य के लिए तैयार कार्यबल निर्मित करने और सत्त सामाजिक प्रभाव उत्पन्न करने से एआई की सामर्थ्य का उपयोग होगा व इसे गति मिलेगी।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।