गांव आसफवाला में बने स्मारक का सौंदर्यीकरण करेगी सरकार: अरोड़ा

सूचना एवं लोक संपर्क मंत्री ने 1971 के जंगी शहीदों की यादगार पर मत्था टेका

  • युद्ध स्मारक पर लगेंगी सोलर लाइटें और सोलर पंप

फाजिल्का। (सच कहूँ/रजनीश रवि) सूचना एवं लोक संपर्क और आवास निर्माण और शहरी विकास विभागों के मंत्री अमन अरोड़ा ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार की तरफ से फाजिल्का के नजदीक अंतरर्राष्ट्रीय सरहद के नजदीक बनी जंगी यादगार का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। वह फाजिल्का जिले के दौरे के दौरान 1971 के भारत-पाक युद्ध के शहीदों की याद में गाँव आसफवाला में बने स्मारक में श्रद्धा भेंट करने पहुँचे थे।

यह भी पढ़ें:– देशवासी देश को कमजोर करने वाली ताकतों का समर्थन न करें: संजय भाटिया

कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने इस मौके पर कहा कि पंजाब सरकार की तरफ से इस यादगार का 15 लाख रुपए की लागत के साथ सौंदर्यीकरण किया जाएगा और इसके राष्ट्रीय मार्ग से मुख्य द्वारा से शहीदों की समाधि तक का गलियारा बना जाएगा। उन्होंने इस यादगार में सौर ऊर्जा वाली लाईटें लगाने और सौर ऊर्जा के साथ चलने वाला पंप लगाने का ऐलान भी किया। उन्होंने कहा कि पेडा की टीम जल्द यहाँ का दौरा करके इस सम्बन्धी कार्यवाही आरंभ कर देगी। कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने 1971 की जंग के महान शहीदों की शहादत को नमन करते हुए कहा कि हम उनका कर्ज नहीं उतार सकते क्योंकि उनके बलिदानों स्वरुप ही देश की सरहदें सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार की तरफ से देश के लिए जान गंवाने वाले शहीदों के परिवारों को 1 करोड़ की आर्थिक मदद देकर उनके प्रति अपने फर्जों की पूर्ति की एक विनम्र कोशिश की जा रही है।

इससे पहले बोलते हुए फाजिल्का के विधायक नरिन्दर पाल सिंह सवना और बल्लूआना के विधायक अमनदीप सिंह गोल्डी मुसाफिर ने शहीदों के प्रति अपना सत्कार भेंट किया। पीएचडी चेंबर आफ कॉमर्स पंजाब के प्रधान करन गिल्होत्रा ने यहाँ आने के लिए प्रशासनिक कमेटी की तरफ से उनका धन्यवाद किया गया। इस मौके पर एडीसी डॉ. मनदीप कौर, एसएसपी अवनीत कौर सिद्धू, एसडीएम निकास खिंचड आदि भी उपस्थित थे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।