कर्मचारी संयुक्त महासंघ के 51 सदस्यों उपवास पर

Jaipur News

जयपुर (सच कहूं न्यूज)। 15 सूत्री मांगों को लेकर अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ के 51 सदस्यों ने शहीद स्मारक पर उपवास रखा। इनके साथ 82 घटक संगठनों के कर्मचारियों ने धरना देकर सरकार के समक्ष पुरजोर विरोध दर्ज करवाया। महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष महावीर शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार महासंघ के मांग पत्र की लगातार उपेक्षा कर रही है तथा संवादहीनता रख रही है। Jaipur News

साथ ही सरकार ने चुनाव से पूर्व जारी अपने घोषणा पत्र जिसको कैबिनेट की प्रथम बैठक में नीतिगत दस्तावेज बना दिया गया था, उसके एक भी बिंदु को लागू नहीं कर प्रदेश के कर्मचारियों से छलावा किया है। जिसके कारण प्रदेश के लाखों कर्मचारियों में आक्रोश है। इससे आहत होकर महासंघ ने उपवास रखकर तथा धरना देकर विरोध दर्ज करवाया है।

उन्होंने बताया कि सरकार सिर्फ कर्मचारी वेलफेयर करने का माहौल बना रही है जबकि वास्तविकता में एक भी कर्मचारी संवर्ग की वेतन विसंगति दूर नहीं की गई है, हजारों कर्मचारी कैडर स्ट्रेंथन की अपेक्षा पाले बैठे है तथा लाखों संविदा कार्मिको को नियमित करने के स्थान पर संविदा कार्मिक रखने के ही नए नियम बना दिए गए है। प्रदेष अध्यक्ष शर्मा ने बताया कि सरकार की वादा खिलाफी एवं संवादहीनता के कारण संयुक्त महासंघ आंदोलन को तेज करने जा रहा है।

इस मौके पर महासंघ के प्रदेश महामंत्री महावीर सिहाग, महासंघ के प्रदेश प्रवक्ता भगवती प्रसाद, महासंघ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा, केके गुप्ता, कर्मचारी नेता प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष तेजसिंह राठौड़ एवं बन्नाराम चौधरी तथा नरेन्द्र सिंह शेखावत, अर्जुन शर्मा, दशरथ सिंह, हरलाल चौधरी, रामधन मीना, शंकरलाल गौड, सुशील प्रधान, नरेन्द्र सिंह कविया, रामनिवास चौधरी, शेर सिंह, फैली राम मीणा, महेन्द्र कुमार तिवारी, धर्मेन्द्र फोगाट, सुरेश धाबाई, सीताराम सुलानिया, मानसिंह, चन्द्रशेखर, अजय सैनी, प्यारेलाल चौधरी, शमीम कुरैशी, महेन्द्र सिंह चौधरी, रामरूप गुर्जर, भुपेन्द्र सिंह, आनन्द सिंह उपस्थित रहे। Jaipur News

यह भी पढ़ें:– एम्बुलेंस कर्मचारियों की हड़ताल जारी, मांगें न माने जाने पर करेंगे आंदोलन की तैयारी