Vande Bharat: फास्ट ट्रेन ‘वंदे भारत’ का बरनाला स्टेशन पर होगा ठहराव: मीत हेयर

Jodhpur News
Jodhpur News: जोधपुर के वंदे भारत कोच मेंटेनेंस डिपो के विस्तार के लिए 195 करोड़ रुपए और मंजूर

केन्द्रीय रेल राज्य मंत्री ने लोकसभा सदस्य को दिया भरोसा

  • वंदे भारत ट्रेन जब बरनाला स्टेशन पर रुकेगी तो भव्य स्वागत किया जाएगा: मीत हेयर

चंडीगढ़ (सच कहूँ/अश्वनी चावला)। Vande Bharat Express Train: संगरूर से आम आदमी पार्टी के लोकसभा सदस्य गुरमीत सिंह मीत हेयर ने मंगलवार को नई दिल्ली में केन्द्र सरकार से बाती की। इस दौरान मीत हेयर ने मांग की कि नई दिल्ली से फिरोजपुर कैंट तक चलने वाली नई वंदे भारत ट्रेन का ठहराव बरनाला में भी किया जाए। उन्होंने कहा कि बरनाला रेलवे स्टेशन पर इस ट्रेन के ठहराव से आसपास के सैकड़ों गांवों और अन्य कस्बों को लाभ मिलेगा और वे राष्ट्रीय राजधानी से सीधे जुड़ पाएंगे। मीत हेयर ने बताया कि रेल मंत्री ने उन्हें भरोसा दिया है कि उनकी मांग पर विचार कर बरनाला रेलवे स्टेशन पर भी ट्रेन का ठहराव सुनिश्चित किया जाएगा। Barnala News

मीत हेयर ने कहा कि वे लंबे समय से ऐसी कोई ट्रेन चलाने की मांग कर रहे थे जिससे बरनाला सीधे राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से जुड़ सके। अब जब नई दिल्ली से फिरोजपुर कैंट तक वंदे भारत ट्रेन चलाने का प्रस्ताव है, तब तक बरनाला स्टेशन पर इस ट्रेन का ठहराव शामिल नहीं किया गया था। मीत हेयर ने कहा कि संसद में वे लगातार इस मांग को उठाते रहे हैं, जिसे पूरा होने पर वे रेल मंत्रालय का धन्यवाद करते हैं। जब यह ट्रेन बरनाला स्टेशन पर रुकेगी, तो वे पहले दिन बरनाला वासियों के साथ इसका स्वागत करेंगे और बरनाला में ट्रेन का ठहराव सुनिश्चित करने के लिए उत्साहपूर्वक धन्यवाद देंगे। Barnala News

यह भी पढ़ें:– Road Accident: तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक ने बाइक सवार युवक को कुचला, मौत