मारूति ने लाँच की ऑल्टो के 10 ऑल न्यू टूर एच 1, कीमत 480500 से शुरू

Maruti Suzuki
मारुति सुजुकी

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। यात्री वाहन बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मारूति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (Maruti Suzuki) ने अपने व्यावसायिक हैचबैक ऊर्जा दक्ष ऑल्टो के 10 ऑल न्यू टूर एच 1 को लाँच करने की आज घोषणा की जिसकी शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 480500 रुपये है। कंपनी के विपणन एवं विक्रय के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी शंषाक श्रीवास्ताव ने इस कार को लाँच करते हुये कहा कि एंट्री लेवल की यह सबसे ऊर्जा दक्ष वाहन है। इसके आंतरिक साज सज्जा के साथ ही आरामदायम और सुरक्षा फीचरों को उन्नत बनाया गया है।

उन्होंने कहा कि इसमें अगली पीढ़ी के के सीरीज 1.0 लीटर डुअल जेट डुअल वीवीटी इंजन है। इस कार को पेट्रोल और सीएनजी में पेश कियसा गया है। पेट्रोल इंजन 24.60 किलोमीटर प्रति लीटर और एस सीएनजी मॉडल 34.46 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज देता है। इसमें फ्रंट और रियर सभी यात्रियों के लिए सीट बेल्ट रिमाइंडर, डुअल एयरबैग, एबीएस, ईबीडी के साथ गति नियंत्रक सिस्टम और रिवर्स पार्किंग सेंसर दिये गये हैं। पेट्रोल इंजन कार की एक्स शोरूम कीमत 480500 रुपये और सीएनजी मॉडल की कीमत 570500 रुपये है। (Maruti Suzuki)

यह भी पढ़ें:– Rupee 2000 Note: अगर आपके घर में रखा है 2 हजार का नोट तो यह खबर आपके लिए