रजबाहे के दूषित पानी से मानसावासी परेशान

contaminated water

सीवरेज व फैक्ट्रियों का गंदा पानी कर रहा है रजबाहे के पानी को दूषित| Contaminated Water

  • पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार को शुद्ध पानी मुहैया करवाने के दिए आदेश

मानसा(जगविन्दर सिद्धू)। मानसा शहर में से गुजरते रजबाहे में पिछले एक हफ्ते से जो पानी बह रहा है, (Contaminated Water) उसका रंग काले और पीले रंग में तबदील हो गया है, जिस कारण किसी गंभीर बीमारी के अंदेशे को लेकर लोगों में चिंता का माहौल बना हुआ है। मानसा शहर की करीब 1 लाख आबादी को यह दूषित पानी वाटर वर्कस के द्वारा सप्लाई किया जा रहा है।

जिसके साथ शहर निवासियों में कैंसर, पीलिया व अन्य बीमारियां पैदा होने का अंदेशा पैदा हो गया है। इसके अलावा जवाहरके, माखा, रायपुर, बणांवाली आदि गांवों के वाटर वर्कसों में भी यही दूषित पानी जा रहा है, जिसके साथ इन गांवों के लोगों में भी गंभीर बीमारियां फैलने का अंदेशा पैदा हो गया है। इस संबंधी एडवोकेट माहल ने कहा कि इस सूए में जो पानी का रंग तबदील हुआ है, उसका कारण इस सूए में के बाद सीवरेज व फैक्ट्रियों का गंदा पानी मिलने का अंदेशा पाया जा रहा है।

दूषित पानी के कारण लोगों में बना बीमारियां फैलने का डर | Contaminated Water

जहां बीते दिन पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार पर सख़्त टिप्पणी करते हुए पंजाब की मालवा पट्टी के लोगों को पीने लायक पानी न मिल सकने कारण पंजाब सरकार को फटकार लगाई है। अदालत का कहना है कि मालवा पट्टी के लोगों प्रति सरकार का फर्ज बनता है कि युरेनियम मुक्त पानी मुफ़्त मुहैया करवाया जाए।

इस संबंधी पंजाब सरकार के लोकल बाडिज मंत्री, सिंचाई विभाग मंत्री, जल सप्लाई तो स्वच्छता विभाग, बिजली विभाग और वित्त विभाग के सचिवों की एक समिति गठित की है कि और उनको जल्द से जल्द युरेनियम मुक्त पानी सप्लाई करने के लिए हल निकालने के लिए कहा है वहीं मानसा जिले में पिछले एक सप्ताह से गंदा पानी इस रजबाहे के द्वारा वाटर वर्कस को सप्लाई हो रहा है परंतु मानसा प्रशासन आंखें बंद किए बैठा है। उन्होंने पंजाब सरकार से अपील की कि तुरंत मानसा व आसपास के वाटर वर्कसों को इस रजबाहे के दूषित पानी की सप्लाई बंद कर स्वच्छ पानी मुहैया करवाना यकीनी बनाया जाए।

साफ सफाई से वंचित रजबाहे | Contaminated Water

  • मानसा शहर में से गुजरते इस रजबाहे में उगी झाड़ियों और किनारों समीप लगे गन्दगी के ढेर आम देखे जा सकते हैं।
  • आज से करीब 6 महीने पहले गांव रायपुर के युवाओं ने अपने स्तर पर इस सूए की सफाई की थी।
  • और इस सूए में मानसा के आसपास के लोगों की ओर से जो सीवरेज का गंदा पानी पाया जा रहा था।
  • उस संबंधी दरखास्त डिप्टी कमिशनर मानसा को दी थी परंतु यह लग रहा है।
  • उस दरखास्त पर कोई कार्रवाई नहीं हुई और उसी तरह सीवरेज के पानी को सूए में पड़ने दिया जा रहा है।

नहर करवा दी है बंद : एक्सईयन

  • इस संबंधी जब एक्सईयन नहरी विभाग गुरजिन्दर सिंह जोता के साथ बातचीत की
  • उन्होंने कहा कि इस संबंधी पता चलने पर उन्होंने कहा कि नहर बंद करवा दी है
  • पता लगाया जा रहा है कि यह गंदा पानी कहाँं से रजबाहे में पड़ रहा है।
  • सूए में उगीं झाड़ियों और साफ सफाई संबंधी उन्होंने कहा कि सूए की साफ सफाई और झाड़ियों को जल्द साफ कर दिया जाएगा।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।