मलेशिया के दो शीर्ष जजों का इस्तीफा

Malaysia's, Two, Top Judges, Resign

कुआलालंपुर(एजेंसी)। 

मलेशिया के दो वरिष्ठ जजों ने अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है। गत नौ मई को हुए आम चुनाव में प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद के नेतृत्व वाले विपक्षी गठबंधन की शानदार जीत के बाद से ही हटाये गये या इस्तीफा देने वाले शर्ष अधिकारियों की सूची भी बढ़ती जा रही है। 

संघीय अदालत के मुख्य रजिस्ट्रार कार्यालय की ओर से जारी वक्तव्य के मुताबिक मुख्य न्यायाधीश रौस शरीफ और कोर्ट ऑफ अपील के प्रेसिडेंट जुलकेफ्ली अहमद मकीनुद्दीन आगामी 31 जुलाई को अपने पदों से हट जायेंगे। वक्तव्य में कहा गया,“राजा ने दोनों के इस्तीफे पर गत आठ जून को सहमति प्रदान कर दी है।” 

मलेशिया के कानूनी हलके ने पूर्व प्रधानमंत्री नजीब रजाक की ओर से श्री रौस और श्री जुलकेफ्ली की नियुक्ति को चुनौती दी थी। उनका कहना था कि दोनों जजों ने सेवानिवृत्ति की उम्र को पार कर लिया है।
वर्तमान सरकार ने दोनों जजों को पूर्व की सरकार का करीबी बताया है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।