तिमाही नतीजों, महँगाई के आँकड़ों पर होगी निवेशकों की नजर

Share Market

अमेरिका और ईरान के बीच तनाव के कारण सोमवार को बाजार में गिरावट देखी गयी

(Share Market)

मुंबई (एजेंसी)। वैश्विक कारकों के दम पर घरेलू शेयर बाजारों (Share Market) में बीते सप्ताह बढ़त रही। आने वाले सप्ताह में निवेशकों की नजर दिग्गज कंपनियों के तिमाही परिणामों के साथ खुदरा एवं थोक महँगाई तथा आयात-निर्यात के आँकड़ों पर होगी। गत सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 135.11 अंक यानी 0.33 प्रतिशत बढ़कर 41,599.72 अंक पर पहुँच गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 30.18 अंक यानी 0.25 प्रतिशत चढ़कर सप्ताहांत पर 12,256.80 अंक पर बंद हुआ। अमेरिका और ईरान के बीच तनाव के कारण सोमवार को बाजार में गिरावट देखी गयी, लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नरम बयान के बाद विदेशी बाजारों के साथ-साथ घरेलू बाजारों में भी तेजी लौट आयी। सप्ताह के पाँच कारोबारी दिनों में तीन दिन बाजार बढ़त में बंद हुआ जबकि सोमवार और बुधवार को गिरावट रही।

निवेशकों की नजर इन सभी कारकों पर रहेगी

  • मझौली और छोटी कंपनियों में निवेशकों ने ज्यादा विश्वास दिखाया।
  • बीएसई का मिडकैप 0.39 प्रतिशत चढ़कर 15,132.86 अंक परहैं।
  • और स्मॉलकैप 1.20 फीसदी की बढ़त में 14,118.94 अंक पर पहुँच गया।
  • आने वाले सप्ताह में एचडीएफसी बैंक, टीसीएस, इंडसइंड बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक हैं।

-एचसीएल टेक्नोलॉजीज जैसी दिग्गज कंपनियों के वित्तीय परिणाम जारी होने हैं। इनके अलावा कई अन्य बड़ी कंपनियों के तिमाही परिणाम भी आने हैं। खुदरा एवं थोक महँगाई के आँकड़े भी आने वाले सप्ताह में जारी होने हैं। निवेशकों की नजर इन सभी कारकों पर रहेगी।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।