Hair Fall Remedy: बार-बार देखो, चाहे हजार बार देखो! ये तो ऐसे ही रहेंगे!

Hair Fall
Hair fall: क्या आपके सर के बाल कमजोर होकर झड़ जाते हैं?

Hair Fall Remedy: आजकल लड़का हो या लड़की, पुरूष हो या महिला आपने हर किसी को अपने लुक को लेकर परेशान होते देखा होगा। ये जब देखो किसी न किसी (Hair Care Tips) का स्टाइल फोलो करते रहते हैं या अपना खुद का स्टाइल चेंज करते रहते हैं। ऐसे दौर में किसी भी लड़के या लड़की, पुरूष या महिला के लिए बड़ा दुखद हो जाता है जब उनके बाल जवानी में झड़ रहे होते हंंै। बाल गिरने के साथ-साथ उनका आत्मविश्वास भी आपने गिरते देखा होगा।

इतना ही नहीं, ऐसे लोगों के लिए और भी कई समस्याएं खड़ी हो जाती हंै। ये कभी-कभी तो दूसरों के सामने हंसी का पात्र भी बन जाते हैं। आज के दौर में ये बालों का झड़ना एक आम समस्या बन गई है। लेकिन कभी-कभी बाल गिरने की यह समस्या आपके लिए हानिकारक भी साबित हो जाती है। यहां तक कि यह समस्या आपके लुक, स्टाइल को जड़ से मिटा देती है। Hair Fall Remedy

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आज के दौर में बहुत से लोग बालों की इस समस्या से त्रस्त हैं। 100 में से 50 पुरुष बाल झड़ने की समस्या से परेशान है। अगर आपके बाल भी माथे से झड़ने लगे हैं और माथे पर गंजापन हो रहा है तो अतिआवश्यक रूप से अपने बालों पर ध्यान देना पड़ेगा। अगर आप अपने बालों की समस्या के समाधान से अनभिज्ञ हैं तो आज हम आपको आपके बालों की समस्या से निजात दिलाने के लिए कुछ टिप्स साझा कर रहे हैं जिनको अपनाकर आप माथे के बालों के झड़ने की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं।

करें ऐसा हेयर कट, जो बदल देगा आपका लुक | Hair Fall Remedy

बता दें कि अगर आपके बाल माथे से झड़ गए हैं और आपका माथा खाली-खाली सा लगता है तो अपने बालों में आप अन-ईवन लेयर के साथ टेक्सचर्ड कटिंग करवाएं। इससे आपके बाल थोड़े घने हो जाएंगे। अगर माथा चौड़ा हो गया है, आगे के बाल झड़ गए हैं तो इस कटिंग से आपका माथा थोड़ा ढक जाएगा। माथे के पास का गंजापन ढकने के लिए बाल इस तरह से स्टाइल में बनाएं जिसमें बाल आगे की तरफ गिरे रहें। अपने बालों को ऐसे सेट करने से आप इस परेशानी से थोड़ी राहत पा सकते हंै।

सावधानियाँ | Hair Fall Remedy

अगर बाल झड़ने के कारण आपका माथा खाली-खाली सा हो गया है आप तो ब्लो-ड्राई करना बिल्कुल बंद कर दें। अगर आपको इसकी बहुत जरूरत हो तो सबसे कम वाला आॅप्शन चुनें। अगर आप स्विमिंग करते हैं तो बालों के लिए अच्छा शैंपू चुनें, जिससे बाल अच्छी तरीके से साफ हो जाए। बालों में जैल लगाने की जगह यूवी प्रोटेक्शन हेयर स्प्रे या हेयर सीरप का प्रयोग करें। इससे सूर्य की नुकसानदायक किरणों से बचा जा सकता है। बालों की तेल मालिश जरूर करें। इसके लिए नारियल तेल, बादाम तेल या जोजोबा तेल का इस्तेमाल किया जा सकता है।

कभी-कभी क्या होता है कि आपके बाल आपके शरीर में हार्मोनल गड़बड़ियों, दवाइयों या फिर अन्य किसी बीमारी के कारण झड़ने लगते हैं। इसलिए एक उचित सॉल्यूशन के लिए डॉक्टर के पास जाकर परामर्श जरुर लें और उनसे एक उचित इलाज लेकर अपने बालों को गिरने से बचा सकते हैं।