कोलकाता पुलिस ने सीबीआई के पांच अफसरों को गिरफ्तार किया

Kolkata police arrest five officers of CBI

राज्य पुलिस और सीबीआई अधिकारियों के बीच हाथापाई

कोलकाता (एजेंसी)। पश्चिम बंगाल के शारदा चिटफंड घोटाले की जांच के लिए रविवार को कोलकाता पुलिस आयुक्त राजीव कुमार के घर पहुंची सीबीआई टीम के पांच अधिकारियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस इन अधिकारियों को शेक्सपीयर सरनी थाने ले गई गई है। इस मामले में सीबीआई पूरी रिपोर्ट केन्द्रीय गृह मंत्रालय को भेज सकती है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कोलकाता पुलिस आयुक्त के घर पहुंच गई है और राज्य के आला पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर रही हैं। कोलकाता के महापौर फिरहाद हकीम भी इस बैठक में मौजूद हैं। सूत्रों ने बताया कि राज्य पुलिस और सीबीआई अधिकारियों के बीच हाथापाई भी हुई थी।

सीबीआई सूत्रों के मुताबिक सीबीआई टीम पुलिस कमिश्नर से पूछताछ करना चाहती थी, लेकिन उन्हें पुलिस कमिश्नर के घर तैनात गार्ड्स ने रोक दिया। सीबीआई का कहना है कि इस मामले में जांच की प्रक्रिया जारी है और राजीव कुमार से पूछताछ अहम है। सूत्रों ने बताया कि इससे पहले सीबीआई द्वारा नोटिस दिए जाने के बावजूद पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार जांच में शामिल नहीं हुए थे।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।