गणित प्रतियोगिता में कलम व अशोक सदन ने मारी बाजी

Kharkhoda News
गणित प्रतियोगिता में कलम व अशोक सदन ने मारी बाजी

खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। रोहतक मार्ग पर स्थित बिरला इंटरनेशनल स्कूल (Birla International School) में अंतरसदनीय गणित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इसमें चार सदनों ने के मध्य दो चरणों में प्रतियोगिता कराई गई ।मंच का संचालन गणित अध्यापिका सोनम ज्योति ने किया ।पहले चरण में तीसरी से पांचवी तक की प्रतियोगिता में कलाम सदन ने बाजी मारी। इसमें यश, समर, रक्षित ने अपनी तीव्र गुणांक प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए सदन को प्रथम स्थान दिलाया। Kharkhoda News

वहीं दूसरे स्थान पर अशोक सदन रहा। तीसरे स्थान पर टैगोर सदन से दिनेश हर्षित और वंश छात्राओं ने अपने प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के दूसरे चरण में छठी कक्षा से आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने चारों सदनों का प्रतिनिधित्व किया। जिसमें पहले स्थान पर अशोक सदन रहा, जिसमें परिधि, रिया और अंशु ने अपनी भागीदारी दर्शाते हुए प्रश्नों का समुचित उत्तर दिया। दूसरे स्थान पर कलाम सदन ने व तीसरे स्थान पर विवेकानंद सदन के छात्र रहे। Kharkhoda News

जिसमें नियति लक्ष्य और निकेत शामिल थे। सभी छात्रों ने अधिकतर प्रश्नों का उत्तर दें इस प्रतियोगिता का महत्व और अपनी समझदारी दोनों ही निर्णायक मंडली के सामने प्रस्तुत की ।स्कूल के कार्यकारी अधिकारी सिकंदर दहिया ने विजेता छात्रों की प्रशंसा करते हुए कहा कि किसी भी सत्र पर होने वाले प्रतियोगिता के लिए हमें स्वयं को हमेशा तैयार रखना चाहिए, और जिंदगी के किसी भी मोड़ पर अपना आत्मविश्वास नहीं खोना चाहिए। निदेशक प्रवीण डागर ने सभी विजेता छात्रों की प्रशंसा की व विजेता टीमों को उचित नाम देकर सम्मानित किया। Kharkhoda News

यह भी पढ़ें:– फतेहाबाद के एक होटल में क्यों चली अंधाधुंध गोलियां, जानिये क्या है विवाद