जांच करने पहुंचे पुलिस कर्मियों ने किसानों को पीटा

investigate beaten up farmers

 लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर की वायरल

श्री मुक्तसर साहिब (सच कहूँ न्यूज)। गांव रुपाणा में खेत में आग लगाने वाले किसान की शिकायत के बाद जांच करने पहुंचे पुलिस कर्मियों ने किसान के साथ हाथापाई शुरू कर दी जबकि लोगों ने उन्हें छुड़वा दिया। जिसकी लोगों ने वीडियो बना ली और वायरल कर दी।
गांव रुपाणा निवासी किसान कृष्ण सिंह ने बरकंदी रोड पर गेहूं की कटाई कर खेत में हरे चारे की फसल बीजनी थी। इसके लिए उसने दोनों ओर पानी छोड़कर खेत में नाड़ को आग लगा दी जिसकी आस पास के खेतों वाले किसानों ने उसकी पुलिस को शिकायत कर दी। डीएसपी तलविदर सिंह व थाना सदर के प्रभारी पुलिस पार्टी समेत मौके पर जा पहुंचे। उन्होंने मौके पर जांच कर पाया कि इससे किसी का कोई नुकसान नहीं है और जो काम किसान ने किया है इसके लिए उस पर कोई कार्रवाई नहीं बनती। डीएसपी व थाना प्रभारी तो वापस आ गए लेकिन हवलदार व सिपाही समेत चार लोग वहां पर रह गए। इस दौरान ही हवलदार ने किसान को गाली देनी शुरू कर दी। इस पर गुस्साए किसान ने आगे से पुलिस कर्मचारी को गाली का जवाब गाली में ही दिया तो पुलिस कर्मचारी भड़क उठा। उसने अपने साथियों समेत मिलकर किसान की खेत में ही पिटाई शुरू कर दी। जिसकी वहां पर मौजूद एक व्यक्ति ने वीडियो बना ली और सोशल मीडिया पर वायरल कर दी।

जांच करवा कर करेंगे कार्रवाई : एसएसपी

एसएसपी मनजीत सिंह ढेसी का कहना है कि मामला तो उनके ध्यान में है। आग लगाने के कारण पुलिस को जांच के लिए भेजा था। लेकिन हाथापाई वाली बात उन्हें नहीं पता है। वह इसकी जांच करवा लेते हैं यदि ऐसा हुआ है तो जरूर कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।