संत एमएसजी की शिक्षाओं का असर…मानवता की सेवा को खुद-ब-खुद निकल पड़ते हैं पैर

Welfare Work
Welfare Work संत एमएसजी की शिक्षाओं का असर...मानवता की सेवा को खुद-ब-खुद निकल पड़ते हैं पैर

मानसिक तौर पर परेशान व्यक्ति को परिजनों से मिलवाया

सरसा। पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां (Welfare Work) की पावन प्रेरणा पर चलते हुए दु:खों, मुसीबतों में घिरे, लाचार, बदहाल चेहरों पर मुस्कान खिलाने में माहिर डेरा सच्चा सौदा के सेवादार निरंतर मानवता की सेवा में अग्रणी रहते हैं। बात जब मानवता की सेवा करने की आती है तो ये सेवादार मदद करने वाली की जात-पात या धर्म नहीं देखते बल्कि अपने गुरू जी की पावन शिक्षाओं के अनुसार बस निस्वार्थ भाव से उसकी मदद करने के लिए निकल पड़ते हैं।

इसी मानवता भलाई कार्यों की कड़ी में बरनावा आश्रम के पानी समिति के सेवादार रामवीर इन्सां को गांव खुड़िया, लंबी जिला मुक्तसर, पंजाब निवासी एक मानसिक तौर पर परेशान व्यक्ति 40 वर्षीय जीवन पुत्र मंगलराम उत्तर प्रदेश के बाबूगढ़ छावनी कैंट, हापुड़, से बदहाल हालत में घूमता हुआ मिला। जोकि पिछले 5-6 महीने से मोरबी, गुजरात में अपने बीवी और बच्चे के साथ रहकर नौकरी करता था। जीवन पिछले कई दिनों से घरेलू कलह के चलते घर छोड़कर चला गया था और रास्ता भटकते हुए उत्तर प्रदेश जा पहुंचा था।

बदहाल हालत में घूमते-घूमते वह रामवीर इन्सां जिसकी बाबूगढ़ छावनी कैंट, हापुड़ स्थित मोटरसाइकिल सर्विस की दुकान है, पर आ गया। वहां मानसिक तौर पर बहुत ही परेशान लग रहा था। जीवन ने रामवीर को अपनी स्थिति बयां की तो रामवीर उसे घर पहुंचाने का आश्वासन देते हुए अपने घर ले गया।

वहां तीन-चार दिन उसकी सार संभाल की। उसे स्नान आदि कराकर उसे कपड़े, जूते आदि पहनाकर उसकी हालत सुधारी। फिर उसके बारे में सारी जानकारी जुटाकर उसे उसके परिजनों के पास सुरक्षित पहुंचा दिया। इस मानवता भलाई के कार्य के लिए जीवन के परिजनों ने डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों का तहदिल से धन्यवाद किया और पूज्य गुरू जी की पावन शिक्षाओं की भी सराहना की है। इस मानवता भलाई के कार्य में रामवीर इन्सां सहित गुरपाल इन्सां एवं विक्रम सिंह ने भी सहयोग किया है।