भारतीय पहलवान दीपक पूनिया बने ‘जूनियर फ्रीस्टाइल रेसलर आॅफ द् ईयर’

Indian wrestler Deepak Poonia

‘दुनियाभर के पहलवानों में से चुना जाना मेरे लिए सम्मान की बात’ (indian wrestler deepak punia)

नई दिल्ली (एजेंसी)। विश्व कुश्ती चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता भारतीय पुरुष पहलवान दीपक पूनिया (indian wrestler deepak punia) ने अपने नाम एक और उपलब्धि जोड़ ली है। यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (यूडब्ल्यूडब्ल्यू) ने दीपक को ‘जूनियर फ्रीस्टाइल रेसलर आॅफ द् ईयर’ चुना है। जूनियर से सीनियर वर्ग में शिफ्ट हुए पूनिया ने जूनियर विश्व चैंपियनशिप में 86 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर भारत के 18 वर्षों के सूखे को समाप्त किया था।

इसके अलावा उन्होंने इस साल सीनियर विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में भी अपने पदार्पण में 86 किग्रा वर्ग में रजत पदक जीता था और देश को टोक्यो ओलम्पिक का कोटा दिलाया था। पूनिया (indian wrestler deepak punia) इस साल नूर सुल्तान में हुई विश्व चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने वाले एकमात्र भारतीय थे।

चोट के कारण वह फाइनल में ईरान के हसन याजदानी के खिलाफ मैट पर नहीं उतर पाए थे। लेकिन उन्होंने अपने पदार्पण को यादगार बनाते हुए 86 किलोग्राम भार वर्ग में टोक्यो ओलंपिक का टिकट हासिल किया था। अपने इस शानदार प्रदर्शन के दम पर वह 86 किग्रा वर्ग में यूडब्ल्यूडब्ल्यू रैंकिंग में नंबर-1 स्थान पर पहुंच गए हैं।

  • पूनिया ने कहा, ‘मैंने अब तक उनके साथ कुछ दिन की जो ट्रेनिंग की है उससे मैं काफी संतुष्ट हूं।
  • गाइदारोव मेरी कमजोरियों पर कड़ी मेहनत कर रहे हैं। मैंने अपनी गति पर काम किया है और अब मैं बेहतर हो रहा हूं।
  • उन्होंने कहा, ‘मेरे आत्मविश्वास के स्तर में काफी सुधार हो रहा है और इसमें कोई संदेह नहीं है।
  • मैं अब अगले साल होने वाले टोक्यो ओलंपिक में अपना शत प्रतिशत देने के लिए अधिक उत्सुक हूं।
  • मैं टाटा मोटर्स का आभारी हूं कि वे मेरी सारी जरुरतों का ध्यान रख रहे हैं।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।