भारत को बचाना होगा कोटला का अपना अभेद्य दुर्ग

India and Australians equalize 2-2 in ODI series

वनडे सीरीज में 2-2 की बराबरी

नई दिल्ली (एजेंसी)। भारत और आस्ट्रेलिया की टीमें पांच मैचों की वनडे सीरीज में 2-2 की बराबरी के बाद बुधवार को जब निर्णायक मुकाबले में दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में उतरेंगी तो टीम इंडिया के सामने कोटला रूपी अपने अभेद्य दुर्ग को बचाने की चुनौती होगी। भारत ने सीरीज में पहले दो मैच जीत लिये थे लेकिन आस्ट्रेलिया ने शानदार वापसी करते हुये अगले दो मैच जीतकर सीरीज में वापसी कर ली है। पांचवें मैच में आस्ट्रेलिया के पिछले दो मैचों के प्रदर्शन को देखते हुये मेहमान टीम का पलड़ा भारी माना जा रहा है। मोहाली में चौथे वनडे में भारतीय टीम 358 का विशाल स्कोर बनाने के बावजूद उसका बचाव नहीं कर सकी। टीम इंडिया का कोटला मैदान में काफी शानदार रिकार्ड है।

भारत ने 17 अक्टूबर 2011 को इंग्लैंड के साथ कोटला में वनडे खेला था

भारतीय टीम इस मैदान पर 1987 के बाद से टेस्ट मैचों में अपराजित है। भारत ने इस दौरान कोटला में पिछले 12 टेस्टों में 10 जीते हैं और दो ड्रॉ खेले हैं। इस मैदान पर भारतीय टीम ने 20 वनडे खेले हैं जिनमें से उसे 12 में जीत हासिल हुई है। कोटला में 20 अक्टूबर 2016 को खेले गये आखिरी वनडे में भारत को न्यूजीलैंड से छह रन से हार का सामना करना पड़ा था लेकिन इससे पहले भारत ने कोटला में पिछले चार वनडे लगातार जीते थे। भारत ने 17 अक्टूबर 2011 को इंग्लैंड के साथ कोटला में वनडे खेला था और इसे आठ विकेट से जीता था।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।