भिवानी में आयोजित राज्य स्तरीय हैंडबाल प्रतियोगिता में डी.सी.एम स्कूल बिठमड़ा की टीम ने हासिल किया तीसरा स्थान

In the state level handball competition held in Bhiwani, the team of DCM School Bithmada achieved the third place

तीन विद्यार्थियों का खेलो इंडिया में हो चुका है चयन – संजय धतरवाल

उकलाना , कुलदीप स्वतंत्र । राज स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता भिवानी में आयोजित की गई ।इस प्रतियोगिता का भिवानी में आज समापन हुआ । इस प्रतियोगिता में हरियाणा के कोने- कोने से टीम भाग लेने पहुंची । प्रथम स्थान दादरी की टीम ने , दूसरा स्थान जींद की टीम ने , प्राप्त किया । डी . सी .एम स्कूल बिठमड़ा की टीम ने भी इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया ।सभी खिलाडियों ने अपना जोरदार प्रदर्शन किया और दमखम दिखाते हुए डी.सी.एम बिठमड़ा के खिलाडियों ने इस प्रतियोगिता में तीसरा स्थान हासिल किया । सभी खिलाडियों को स्कूल में पहुंचने पर सम्मानित किया गया।

खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर स्कूल प्रशासन व प्रिंसिपल संजय धतरवाल ने छात्राओं व कोच कपिल को बधाई दी और कहा कि हमारे स्कूल के हर साल 20 खिलाड़ी राज स्तरीय प्रतियोगिता में खलने जाते हैं ।स्कूल के तीन विद्यार्थियों का खेलो इंडिया में चयन हो चुका है ।50 खिलाडियों को हर महीने 1500 से 2000 रूपए सरकार द्वारा स्कालरशिप दी जा रही है जो स्कूल प्रशासन के मेहनत का ही परिणाम है । इस अवसर पर अध्यापिका मंजू शेरा , राजेश कोच , ललित डी . पी अन्य स्टाफ सदस्य, अभिभावकगण व स्कूल के विद्यार्थी मौजूद थे ।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।