गैर कानूनी निर्माण करने वालों के विरुद्ध तुरंत कार्रवाई की जाए: सिंह

Chandigarh News
गैर कानूनी निर्माण करने वालों के विरुद्ध तुरंत कार्रवाई की जाए: सिंह

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। पंजाब के स्थानीय निकाय मंत्री बलकार सिंह (Balkar Singh) ने शुक्रवार को कहा कि सरकार राज्य के लोगों को बुनियादी सुविधाएं, साफ-सुथरा और प्रदूषण रहित वातावरण मुहैया करवाने के लिए लगातार प्रयत्नशील है। सिंह ने विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक के दौरान नगर निगम के अलग-अलग विकास कार्यों, मुरम्मत के कार्यों संबंधी जायजा लिया। Chandigarh News

उन्होंने विभागीय अधिकारियों को आदेश दिए कि राज्य के सभी जिलों में चल रहे विकास कार्यों को निर्धारित समय और सही गुणवत्ता के साथ पूरा किा जाए। उन्होंने अधिकारियों को हिदायतें देते हुए कहा कि उनके संबंधित क्षेत्रों में कोई गैर कानूनी निर्माण नहीं होना चाहिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि कोई भी व्यक्ति गैर कानूनी निर्माण करता है तो उसको तुरंत रोका जाए और गैर कानूनी निर्माण करने के विरुद्ध कार्रवाई तुरंत अमल में लायी जाए। Chandigarh News

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि लोगों को अन्य सुविधाएं मुहैया करवाने के उद्देश्य से पंजाब सरकार पहले ही सी.एल.यू. और कलोनियों के ले-आउट स्वीकृत करने के लिए जिला स्तर पर ही म्यूनिसिपल कारपोरेशन के कमिश्नरों और अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नरों को अधिकृत किया गया है, जिससे लोगों को बड़ी राहत मिल रही है। Chandigarh News