यमन में हउती विद्रोहिया और सुरक्षा बलों में मुठभेड़, 14 विद्रोही मारे गए

Houthi insurgency in Yemen

साना। यमन के मध्य प्रांत बायडा में हउती विद्रोहियों ने सरकारी सुरक्षा बलों के ठिकाने पर हमला किया और इस दौरान दोनों ओर से हुई गोलीबारी में 14 हउती विद्रोही मारे गए, जबकि चार सुरकर्मी की मृत्यु हो गई।  सुरक्षा बलों से जुड़े सूत्रों ने बताया कि बायडा प्रांत के पूर्वोत्तर में स्थित कनिया क्षेत्र में हउती विद्रोहियों ने सुरक्षा बलों के ठिकानें को लक्षित करके हमला किया।  सूत्रों के अनुसार तड़के किये गये इस हमले दौरान कम से कम 14 विद्रोही मारे गये तथा चार सैनिकों की मृत्यु हो गई।

उधर, उहती विद्रोहियों द्वारा संचालित अल मसीरा टेलीविजन ने बताया कि कनिया क्षेत्र में पांच हवाई हमले किये गये, हालांकि टेलीविजन ने इसके अलावा कोई जानकारी नहीं दी। उल्लेखनीय है कि ईरान समर्थित हउती विद्रोह और सऊदी अरब समर्थित राष्ट्रपति अब्द रब्बू मंसूर हादी की सेना के बीच 2014 से संघर्ष चल रहा है और देश के उत्तर में बहुत क्षेत्रों पर विद्रोहियों ने अपना कब्जा कर लिया है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।