ईमानदारी के साथ बनाई गई है ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ : अनुपम खेर

Honestly, 'The Accidental Prime Minister' has been created: Anupam Kher

दर्शक तय करेंगे कि यह फिल्म बॉक्स आॅफिस पर सफल होगी या नहीं

मुंबई (एजेंसी)। बॉलीवुड के जाने-माने चरित्र अभिनेता अनुपम खेर का कहना है कि उनकी अभिनीत फिल्म ‘द एक्सीडेंटल  प्राइम मिनिस्टर’ बेहद ईमानदारी के साथ बनाई गई है और इसके पीछे कोई राजनीतिक एजेंडा नहीं है। विजय रत्नाकर गुट्टे के निर्देशन में बनी फिल्म ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ संजय बारू की किताब ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ पर आधारित है। यह फिल्म 11 जनवरी को प्रदर्शित हो गई है। फिल्म में अनुपम खेर ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की भूमिका जबकि अक्षय खन्ना ने संजय बारू की भूमिका निभाई है।

लोगों में उत्साह है कि मैं पूर्व प्रधानमंत्री की भूमिका निभा रहा हूं

अनुपम खेर का कहना है कि फिल्म के पीछे कोई राजनीतिक एजेंडा नहीं है। अनुपम ने कहा कि फिल्म बहुत ही ईमानदारी के साथ बनाई गई है। फिल्म की रिलीज के पीछे हमारा कोई राजनीतिक एजेंडा नहीं है। अक्षय खन्ना ने एक अच्छी बात कही थी कि यह फिल्म लोगों को डिबेट करने का मौका देगी न कि विवाद का। उन्होंने कहा, ‘लोगों में उत्साह है कि मैं पूर्व प्रधानमंत्री की भूमिका निभा रहा हूं, दर्शक तय करेंगे कि यह फिल्म बॉक्स आॅफिस पर सफल होगी या नहीं।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।