ईमानदार मुस्कुरा रहे हैं, कुछ लोग मायूस : मनोहर

गुरूग्राम(सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि देश में बदलाव की ब्यार बह रही हैं और पिछले तीन दिनों से देश के गरीब व ईमानदार लोगों के चेहरों पर मुस्कान आई और वहीं कुछ लोगों के चेहरों पर चिंता व मायुसी छाई हुई हैं। उन्होंने कहा कि यह सब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा उठाए गए मजबूत कदमों के माध्यम से हो रहा है, जिन्होंने 500 और 1000 रुपए के करंसी के नोटों को बंद करने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री ने यह बात आज गुरुग्राम में राष्ट्रपति द्वारा प्रदेश के गोद लिए गए चार गांवों में विभिन्न सुविधाओं के उद्घाटन व शुभारंभ करने के दौरान मीडिया कर्मियों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का उत्तर देते हुए कही। मुख्यमंत्री ने कहा कि बड़े करंसी नोट बंद करने के निर्णय से गरीब के चेहरे पर मुुस्कान आई है और इससे काला बाजारी पर रोक लगेगी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा लिया गया यह निर्णय सराहनीय हैं।