हॉलैंड को 8वां स्वर्ण, आयरलैंड को रजत

Holland, Ireland, Sports

भारत को मिला 8वां स्थान

लंदन (एजेंसी)। गत चैंपियन हॉलैंड ने जायंट किलर आयरलैंड को 6-0 के बड़े अंतर से पीटकर महिला हॉकी विश्वकप टूर्नामेंट में अपना खिताब बरकरार रखा। हॉलैंड ने आठवीं बार इस खिताब को अपने नाम किया। हॉलैंड ने खेले गए फाइनल में आधे समय तक चार गोल दागकर मुकाबला अपने पक्ष में कर लिया था।

उलटफेर करते हुए फाइनल तक पहुंची विश्व रैंकिंग में 16वें नंबर की आयरलैंड की टीम हॉलैंड की श्रेष्ठता के आगे बेबस नजर आई। आयरलैंड को रजत पदक से संतोष करना पड़ा और इस प्रदर्शन वह विश्व रैंकिंग में टॉप 10 में पहुंच गई है।

इससे पहले स्पेन ने आॅस्ट्रेलिया को 3-1 से हराकर कांस्य पदक जीता। स्पेन का विश्वकप में यह पहला पदक था। आयरलैंड से शूटआउट में क्वार्टरफाइनल में हारने वाली भारतीय टीम को आठवां स्थान मिला। भारत का विश्व कप में यह तीसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। भारतीय टीम 1974 में चौथे, 1978 में सातवें, 1983 में 11वें, 1998 में 12वें, 2006 में 11वें और 2010 में नौंवें स्थान पर रही थी।

 

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।