एचडीएफसी बैंक का पहली तिमाही में शुद्ध लाभ 19 प्रतिशत बढ़कर 9,196 करोड़ रुपये

मुंबई (एजेंसी)। निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक का वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही में शुद्ध लाभ 19 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 9,196 करोड़ रुपये रहा। बैंक का इससे पिछले वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में शुद्ध लाभ 7,729.64 करोड़ रुपये था। एचडीएफसी बैंक ने शनिवार को जारी एक बयान में बताया कि बैंक को आलोच्य तिमाही में 19.8 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 27,181.4 करोड़ रुपये का कुल राजस्व प्राप्त हुआ जो वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही में 22,696.5 करोड़ रुपये था। इसमें प्रतिभूतियों के कारोबार में लाभ-हानि को नहीं जोड़ा गया है।

बैंक का शुद्ध राजस्व ( शुद्ध ब्याज आय तथा अन्य आय समेत) 30 जून, 2022 को समाप्त हुयी तिमाही में 25,869.6 करोड़ रुपये रहा। एचडीएफसी बैंक की इस तिमाही में शुद्ध ब्याज आय (एनआईआई) 14.5 प्रतिशत बढ़कर 19,481.4 करोड़ रुपये हो गयी जो 30 जून, 2021 को समाप्त हुई तिमाही में 17,009 करोड़ रुपये थी। यह उछाल ऋणों में 22.5 प्रतिशत की वृद्धि, जमा राशि में 19.2 प्रतिशत की वृद्धि और कुल बैलेंस शीट में 20.3 प्रतिशत की वृद्धि से है।

एचडीएफसी बैंक का 30 जून 2022 तक शुद्ध अवरुद्ध ऋण (एनपीए) 0.35 प्रतिशत था। बैंक ने कहा कि 30 जून 2022 को उसकी कुल बैलेंस शीट का आकार बढ़कर 21,09,772 करोड़ रुपये हो गया जो 30 जून 2021 तक 17,53,941 करोड़ रुपये था। इसमें 20.3 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।