फोनी तूफान से ओड़िशा में तबाही, 160 घायल

havoc in Odisha, 160 wounded

नई दिल्ली (एजेंसी)। बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवाती तूफान फोनी के आज ओड़िशा में पुरी के तटवर्ती क्षेत्रों से टकराने से बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है और विभिन्न घटनाओं में 160 लोगों के घायल होने की खबर है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार तूफान के कारण पुरी में कच्चे घरों , पुरानी इमारतों और अस्थायी दुकानों को भारी नुकसान पहुंचा है। अधिकारियों ने बताया है कि अभी तक किसी व्यक्ति की मृत्यु की जानकारी नहीं मिली है लेकिन 160 लोगों के घायल होने की खबर है। क्षेत्र में बिजली और संचार नेटवर्क पूरी तरह ठप पड़ गया है। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल और राज्य की विभिन्न एजेन्सी सड़कों और अन्य रास्तों से पेड़ों तथा खंभो को उठाने में लगी हैं।

अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को भी नुकसान

तेज हवाओं के कारण भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन की छत उड़ गयी। हाल ही में पुनर्निर्मित हुई कलिंगा स्टेडियम की छत भी क्षतिग्रस्त हुई है। खुरदा में हवा की रफ्तार धीरे-धीरे कम हो रही है, बारिश जारी रहने का अनुमान है। भुवनेश्वर और कटक में जल जमाव हो गया है तथा पुरी में संपर्क के स्रोत बुरी तरह प्रभावित हो गये हैं। भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन और बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को भी नुकसान पहुंचा है।

तटीय ओडिशा में कई स्थानों पर भारी बारिश जारी

पुरी के पास के इलाकों में तेज हवाएं चल रही हैं। पुरी और अन्य तटीय इलाकों में भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसी स्थिति बन गयी है। कई पेड़ उखड़ गये हैं और भुवनेश्वर समेत कुछ स्थानों पर झुग्गी बस्तियां पूरी तरह तहस-नहस हो गयी। कई स्थानों पर सड़क संपर्क टूट गया है और बिजली ठप हो गयी है। तटीय ओडिशा में कई स्थानों पर भारी बारिश जारी है। भुवनेश्वर से आधी रात से सभी उड़ानें रद्द कर दी गयी हैं। कोलकाता हवाई अड्डा आज अपराह्न तीन बजे से शनिवार सुबह आठ बजे तक बंद रहेगा। अब तक 83 यात्री ट्रेनों समेत 140 ट्रेन का परिचालन रद्द किया जा चुका है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।