हरियाणा नारकोटिक्स ब्यूरो तोड़ेगा प्रदेश में नशा तस्करों की कमर

Anil Vij, Minister, Order, Suspension, SHO, Investigation, Haryana

 नशे के अवैध धंधे की जड़ों तक पहुंचकर बड़े तस्करों को दबोचने के लिए सरकार वचनबद्ध:Anil vij

चंडीगढ़ (अनिल कक्कड़)। हरियाणा में अब अलग से ‘हरियाणा नारकोटिक्स ब्यूरो’ का गठन होगा। (Anil vij)  अवैध नशे की सप्लाई की रीढ़ तोड़ने के लिए सरकार एक साल के अंदर-अंदर इसका ढांचा खड़ा करके इसे चालू कर देगी। इस बाबत जानकारी प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज ने दी। पत्रकारों से बातचीत में विज ने कहा कि नशे के अवैध धंधे की जड़ों तक पहुंचकर इसमें संलिप्त बड़े तस्करों को दबोचने के लिए सरकार वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि नशे का कारोबार करने वाले लोगों की जानकारी देने के लिए पुलिस विभाग के टोल फ्री नम्बर 18001801314 तथा मोबाइल नम्बर 7087089947 पर भी जानकारी दी जा सकती है।

वहीं नशों के खिलाफ चलाए जा रहे ‘आपरेशन प्रहार’ पर बातचीत करते हुए विज ने बताया कि नशे के खिलाफ अभियान चलाते हुए एक माह पूर्व पुलिस द्वारा ‘आप्रेशन प्रहार’ शुरू किया गया था, जिसमें पुलिस ने 281 केस दर्ज करके 319 लोगों को पकड़ा है। उन्होंने बताया कि इस दौरान पुलिस ने पकड़े गए लोगों से 5.899 किलोग्राम अफीम, 2391.35 किलोग्राम चूरा पोस्त, 9.972 किलोग्राम चरस, 262.37 किलोग्राम गांजा, 2.124 किलोग्राम स्मैक, 870 ग्राम हैरोइन, नशे की 83446 गोलियां, 2628 कैप्सूल, 335 इंजैक्शन तथा 1612 सिरप बरामद किये हैं।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।