Trending Video: कंटीली तार से हिरण की मदद को बढ़ाए थे हाथ, हिरण पहुंचा करने धन्यवाद मिलकर दोस्तों के साथ

Trending-Video
Trending-Video कंटीली तार से हिरण की मदद को बढ़ाए थे हाथ, हिरण पहुंचा करने धन्यवाद मिलकर दोस्तों के साथ

Trending Video: ‘अपने लिए जिए तो क्या जिए, तू जी ए दिल जमाने के लिए’ सांग की इन लाइनों को चरितार्थ किया एक शख्स ने, जिससे उस शख्स की शख्सियत को चार चांद लग गए। आज जहां चारों तरफ स्वार्थ का बोलबाला है वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं, जिनका दिल दूसरों को मुसीबत में देखकर तड़प उठता है और वो उनकी मदद को दौड़ पड़ता है, ऐसे लोग निस्वार्थ भाव से दूसरों की मदद करने में आगे रहते हैं। ऐसे मुसीबत में किसी के काम आने वाले लोगों की जितनी प्रशंसा की जाए उतनी ही कम है। भले ही ऐसे लोगों की संख्या आजकल बहुत ही कम हो, लेकिन इन्हीं की वजह से दुनिया में आज इंसानियत जिंदा है। Video

कंटीली तारों में फंसे हिरण को बचाया | Trending Video

सोशल मीडिया पर वायरल एक ऐसी ही वीडियो लोगों के दिलों को काफी भा रही है, जिसमें एक शख्स मुसीबत में फंसे हिरण की मदद करता नजर आ रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक मृग कंटीली तार में फंसा हुआ है। वह लाख कोशिशों के बाद भी तारों से निकल नहीं पा रहा है। तभी एक शख्स वहां आता है। वह उस हिरण के दोनों पैरों को तार से निकालकर उसे बचा लेता है। फिर वह उस हिरण के पीठ को प्यार से सहलाता है और वहां से चला जाता है। कहते हैं बेजुबान ऐसे उपकार का ऋण वफादार बनकर उतारते हैं। बेजुबान हिरण को उस शख्स की दरियादिली और इंसानियत ऐसे भा गई कि हिरण अपने बहुत से दोस्तों के साथ उस शख्स के घर उसका धन्यवाद करने पहुंच जाता है। Trending Video

बता दें कि इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर @TheFigen_ नाम के यूजर ने शेयर किया है। जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा ‘हिरण जो अपने दोस्तों के साथ उस आदमी का शुक्रिया अदा करने आया जिसने उसे बचाया।’
इस खूबसूरत वीडियो को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं। वीडियो को अब तक 10 मिलियन से अधिक व्यूज मिल चुके हैं। 203k से अधिक लाइक मिले हैं। कई उस शख्स के इंसानियत की बड़ाई कर रहे हैं तो कई उस बेजुबान के शुक्रिया करने के अंदाज को काफी पसंद कर रहे हैं। Trending Video