गुप्टिल के कमर में लगी चोट, भारत के खिलाफ पांचवें वनडे में खेलना संदिग्ध

Guptill's Injury waist Suspect Play Against India Fifth ODI

मार्टिन गुप्टिल को फील्डिंग प्रैक्टिस के दौरान चोट लगी

वेलिंगटन। भारत के खिलाफ पांचवें वनडे में न्यूजीलैंड के ओपनर मार्टिन गुप्टिल का खेलना संदिग्ध हो गया है। शनिवार को (Guptill’s Injury waist Suspect Play Against India Fifth ODI) बेसिन रिजर्व में फील्डिंग प्रैक्टिस के दौरान गुप्टिल के कमर में चोट लग गई। इसके बाद वे फिजियो विजय वल्लभ और सिक्योरिटी मैनेजर टेरी मिनिश के साथ मैदान से बाहर आ गए। गुप्टिल ने चार वनडे में 47 रन बनाए। दूसरी ओर, चौथे वनडे से बाहर रहे दूसरे ओपनर कॉलिन मुनरो टीम में वापसी के लिए तैयार हैं। उन्होंने सीरीज के शुरुआती तीन मैच में 46 रन बनाए।

भारत-न्यूजीलैंड पांचवां वनडे रविवार को वेलिंगटन में

न्यूजीलैंड क्रिकेट ने ट्वीट कर गुप्टिल के चोट के बारे में बताया। उसने लिखा, “मार्टिन गुप्टिल भारत के (Guptill’s Injury waist Suspect Play Against India Fifth ODI) खिलाफ कल के पांचवें वनडे मैच में खेलना संदिग्ध है। टीम के फिजियो उन पर नजर रख रहे हैं।” भारत ने सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।