गुरुग्राम एडीसी का गनमैन, ड्राइवर और क्लर्क हुए कोरोना पॉजिटिव

Coronavirus

एडीसी कार्यालय में मचा हड़कंप, पूरे स्टाफ के लिए गए सेंपल

(Corona in Haryana)

गुरुग्राम (सच कहूँ/संजय मेहरा)। मिलेनियम सिटी गुरुग्राम के एडीसी कार्यालय में उस समय हड़कंप मच गया, जब पता चला कि एडीसी का गनमैन, ड्राइवर और कार्यालय का क्लर्क कोरोना पॉजिटिव हैं। आनन-फानन पूरे कार्यालय को सेनिटाइज कराने के साथ पूरे स्टाफ के सैंपल लेकर जांच को भेजे गए हैं। सीएमओ डॉ. जे.एस. पूनिया ने वीरवार को बताया कि कोरोना पॉजिटिव के यहां 226 केस हो गए हैं, जिनमें से 131 ठीक होकर घर जा चुके हैं। गुरुग्राम के एडीसी कार्यालय में नियमित तौर पर कर्मचारी आकर कार्य कर रहे थे।

  • खुद एडीसी भी अपने कार्यालय में आकर काम निपटाते थे।
  • एडीसी के गनमैन, ड्राइवर और कार्यालय में कार्यरत क्लर्क के पूर्व में लिए गए सेंपल की रिपोर्ट आ गई।
  • इस रिपोर्ट ने पूरे एडीसी कार्यालय में हड़कंप मचा दिया,
  • तीनों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव था। बस फिर क्या था।
  • पूरे कार्यालय में स्टाफ में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गई।
  • कुछ समय पूर्व तक अपने-अपने काम में लगे कर्मचारियों को वहां से निकलने की जल्दी हो गई।
  • आनन-फानन में पूरे कार्यालय को सेनिटाइज करवाने का कार्य शुरू।
  • साथ-साथ सभी कर्मचारियों के सेंपल भी लेने शुरू कर दिए गए।

क्योंकि जिन तीन कर्मचारियों का कोरोना पॉजिटिव आया, वे एडीसी कार्यालय में कई स्टाफ सदस्यों से नियमित तौर पर मिलते रहते थे। सीएमओ डॉ. जे.एस. पूनिया ने इस बात की पुष्टि की कि एडीसी कार्यालय के तीन कर्मचारियों के सेंपल पॉजिटिव आने के बाद सभी स्टाफ के सेंपल लेकर जांच को भेजे गए हैं। उन्होंने गनमैन, ड्राइवर को लेकर कहा कि ये दोनों कर्मचारी दिल्ली से आते-जाते थे। शुरूआती तौर पर कोरोना की यही वजह सामने आई है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।