सरपंची का नशा, नौकरी से दिया त्याग पत्र, भरा नामांकन

Gram Panchayat Election
  • गोरखपुर में 14 वर्षोँ से बतौर सफाई कर्मचारी कार्यरत था श्यामलाल
  • सरपंची मिली तो कोई धोखा नहीं, वरना मजदूरी करना ही एक सहारा

भूना (सच कहूँ न्यूज)। गांव गोरखपुर में अनुसूचित जाति पुरुष वर्ग के लिए आरक्षित सरपंच पद को लेकर एक ग्रामीण सफाई कर्मचारी ने अपने पद से त्यागपत्र देकर सरपंची (Gram Panchayat Election) लेने की तमन्ना को लेकर चुनावी दंगल में कूद पड़ा हैं। सफाई कर्मचारी ने बुधवार को अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद फतेहाबाद कम- बीडीपीओ भूना को शपथ पत्र देकर अपने पद से त्यागपत्र के लिए पेशकश की थी।

ये भी पढ़ें:-सरसा में देखा गया हिमालयन ग्रिफन वल्चर नस्ल का गिद्ध

बीडीपीओ ने उपरोक्त शपथ पत्र जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त को भेज दिया था। ग्रामीण सफाई कर्मचारी का त्यागपत्र मंजूर कर लिया गया। जिसके बाद वीरवार को गांव गोरखपुर निवासी श्यामलाल पुत्र ताराचंद बाल्मीकि ने गोरखपुर सरपंच पद के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। गांव गोरखपुर के 43 वर्षीय श्यामलाल पुत्र ताराचंद बाल्मीकि पिछले 14 वर्षों से गोरखपुर में बतौर सफाई कर्मचारी लगा हुआ था।

लोगों ने उन्हें सरपंच बनाने के लिए विश्वास दिया

जो आर्थिक रूप से भी परिपूर्ण नहीं है, इसके बावजूद श्यामलाल ने स्वेच्छा से त्यागपत्र देकर सरपंच बनाने का सपना संजोकर चुनावी दंगल में कूद गया है। श्यामलाल के घर पत्नी के अतिरिक्त तीन बच्चे हैं, जिनमें दो लड़की व एक लड़का शामिल है। श्याम लाल ने बताया कि गोरखपुर के लोगों ने उन्हें सरपंच बनाने के लिए विश्वास दिया है इसलिए उसने अपने ग्रामीण सफाई कर्मचारी पद को त्याग दिया। उन्होंने बताया कि अगर सरपंच पद की जिम्मेवारी मिली तो उसकी तमन्ना खुश हो जाएगी, अगर ऐसा नहीं हुआ तो दिहाड़ी मजदूरी घर के परिवार का पालन पोषण करना पडेगा।

शपथ पत्र डीसी को भेजकर ली मंजूरी

रिटर्निंग अधिकारी एवं नगराधीश सुरेश कुमार ने बताया कि गांव महिला के ग्रामीण सफाई कर्मचारी श्यामलाल उत्तर ताराचंद ने स्वेच्छा से सफाई कर्मी पद से त्यागपत्र के लिए लिखित में शपथ पत्र दिया था। जिसको जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त को आगामी कार्रवाई के लिए भेज दिया था। त्यागपत्र मंजूर होने के बाद वीरवार को सरपंच पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।